चिखलदरा पर्यटन स्थल पर दो भालुओं के संचार से दहशत

बस डिपो और चेकपोस्ट पर ठिया

चिखलदरा/दि.28 विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा पर्यटन स्थल पर बुधवार की रात 8 बजे दो भालुओं ने काफी आतंक मचाया. उन्हें देखने के लिए जहां नागरिकों की भारी भीड थी वहीं कुछ लोग उसे खदेडने का प्रयास कर रहे थे. आखिरकार आधे घंटे के बाद दोनो भालू जंगल की तरफ चले गए.
नगरपरिषद के नाका पर चुनाव के दौरान चेकपोस्ट भी लगाई गई हैं. वहां तैनात कर्मचारियों को बुधवार की रात 8 बजे के दौरान दो भालू दिखाई दिए. उन्हें खदेडने का प्रयास किया गया. लेकिन कर्मचारियों को ही वहां से भागना पडा. कुछ समय बाद बड डिपो परिसर में भालू रहने की जानकारी गांव में हवां की तरह फैली. नगर परिषद चुनाव के कार्य में विविध दलों के बुथ पर बैठे कार्यकर्ता बस डिपो की तरफ दौडे. देवी पॉइंट मार्ग के बस स्टैंड पर यह दोनों भालु दिखाई दिए. गांव में घुसकर किसी पर हमला करने के डर से नागरिकों ने चिखते चिल्लाते हुए उन्हें खदेड दिया.

Back to top button