ट्रक और कार की भिडंत में चार डॉक्टरों की मौत

अमरोहा/दि.5 – राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 9 पर हुई भीषण दुर्घटना में 4 युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह चारों मृतक वैद्यकिय शिक्षा ले रहे थे. मेडिकल क्षेत्र में वे इंटर्नशीप कर रहे थे. देर रात अस्पताल से लौटते समय यह घटना घटित हुई.
रात 10 बजे के दौरान हाईवे के सर्विस लेन पर डीसीएम ट्रक खडा था. लेकिन उसी समय तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी की उसकी आवाज से घर के लोग बाहर निकल गए और घटनास्थल की तरफ दौड पडे. लेकिन सामने का नजारा देख किसी का आगे बढने का साहस नहीं हुआ. कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था. दरवाजा अंदर घूस गया था. इस घटना की जानकारी नागरिकों ने पुलिस को दी. कुछ ही समय में पुलिस वहां पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू हुआ. कटर से कार का दरवाजा तोडा गया और काच फोडे गए. पश्चात भीतर फंसे चारों को बाहर निकाला गया. इन चारों युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी. मृतकों में दिल्ली के आयुष शर्मा, त्रिपुरा के सप्तऋषी दास, अरबन चक्रवर्ती और गुजरात के श्रेयस पंचोली का समावेश है. इन चारों ने निजी विद्यापीठ से 2020 में एमबीबीएस की शिक्षा ली थी. पश्चात इंटर्नशीप कर रहे थे.





