850 आपत्तियों में से 70 फीसद आपत्ति का निपटारा

10 दिसंबर को सुधारित अंतिम मतदाता सूची होगी घोषित

* 22 झोनल अधिकारी और 88 कर्मचारी जुटे है काम में
अमरावती/दि.5- 20 नवंबर को मुख्य प्रारूप मतदाता सूची घोषित होने के बाद तीन दिसंबर तक मनपा क्षेत्र के 22 प्रभागों से मंगवाई गई आपत्ति व आक्षेप का निपटारा करना तेजी से शुरू हैं. 13 दिनों में कुल 850 आपत्ति दर्ज हुई हैं. इनमें से 70 फीसद आपत्ति व आक्षेप का निपटारा कर दिया गया हैं. इस कार्य के लिए मनपा के 22 प्रभागों हेतु 22 झोनल इंजीनियर और 88 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. आगामी 10 दिसंबर को प्रभाग निहाय अंतिम मतदाता सूची घोषित की जानेवाली हैं.
मनपा प्रशासन द्बारा आगामी मनपा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मुख्य प्रारूप मतदाता सूची घोषित की गई थी. तत्पश्चात इस पर आपत्तियां मंगवाई गई थी. शुरूआत में 27 नवंबर तक आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि थी. लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने इसे बढाकर 3 दिसंबर तक कर दिया. इन 13 दिनों में मनपा के विभिन्न प्रभागों से कुल 850 आपत्ति दजर्र् हुई. इसमें अधिकांश आपत्ति मतदाताओं के नाम एक प्रभाग से दूसरे प्रभाग में रहने की बात शामिल थी. आपत्तियों का निपटारा करने के लिए प्रत्येक प्रभाग में एक जोनल इंजीनियर और 4 कर्मचारी ऐसे कुल 5 लोगों का दल प्रत्येक प्रभागों में नियुक्त किया गया. 22 झोनल इंजीनियर और 88 कर्मचारियों के दल ने पहले दिन से ही दर्ज हुई आपत्तियों को निपटाने का काम शुरू कर दिया. अब तक दर्ज हुई 850 आपत्तियों में से 70 फीसद से अधिक आपत्तियों का निपटारा कर दिया गया हैं. मनपा के चुनाव विभाग का अमरावती मंडल को कहना था कि 1-2 दिन में सभी आपत्तियों का निपटारा हो जाएगा और आगामी 10 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची घोषित की जाएगी. यह अंतिम मतदाता सूची प्रभाग निहाय रहेगी. उसके बाद मतदान केेंद्रों की सूची घोषित होने के बाद मतदान केेंद्र निहाय मतदाता सूची घोषित की जाएगी.

Back to top button