परिवार में काम करते समय मतभेद होते ही हैं
मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का कथन

मुंबई/दि.6 – राज्य के विकास के लिए देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पूरी शक्ति से काम कर रही है. महाराष्ट्र को 2024-25 में सर्वाधिक मजबूत और जनाभिमुख सरकार के रूप में आगे बढा रहे है, यह बात राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कही. इस समय उन्होंने महायुति में होने वाले मतभेद, रविंद्र चव्हाण का बयान और शीत अधिवेशन में आने वाले महत्वपूर्ण विधेयकों पर अपनी बात कही. बावनकुले ने कहा कि, परिवार में काम करते समय मतभेद होते ही है, लेकिन हमारे बीच कोई मतभेद नहीं. परिवार में मतभेद होने पर पांच मिनट बैठकर दूर किए जाते है. थोडे बहुत जो मतभेद होते है, उससे हमारी महायुति को कोई फर्क नहीं पडता.





