एमआयएम कर देगी मुस्लिम वार्डो की कायापलट

शहराध्यक्ष हाजी इरफान का दावा

* महापालिका चुनाव लडने पूरी तरह तैयार
* 24 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार, कल हो सकती है नामों की घोषणा
* युवाओं को अवसर देने की रणनीति                                                                                                                        अमरावती/ दि. 18- मुस्लिम बहुल क्षेत्र की लगातार होती उपेक्षा को दूर कर कायापलट के वादे के साथ एमआयएम अमरावती महापालिका के चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. पार्टी ने कम से कम 24 सीटों पर चुनाव लडने की तैयारी कर ली है. बेशक पार्टी के पास एक- एक सीट के लिए 4-5 दावेदार है और युवा वर्ग भी पार्टी की उम्मीदवारी की चाहत लिए हुए हैं. अत: पार्टी युवा वर्ग को तरजीह देते हुए कल परसों में पहली लिस्ट घोषित करने का दावा शहर जिलाध्यक्ष हाजी इरफान खान ने किया. वे अमरावती मंडल से खास बातचीत कर रहे थे. उन्होंने पार्टी की रणनीति से लेकर खास मुस्लिम एरिया के विकास हेतु विजन का भी दावा किया.
लेडिज वार्ड में भी भरपूर इच्छुक
हाजी इरफान खान ने दावा किया कि पिछली बार महापालिका की 10 सीटें काबिज करनेवाली एमआयएम इस बार 24 से अधिक सीटों पर चुनाव लडने जा रही है. बडनेरा नई बस्ती और पुरानी बस्ती सहित मौजे नवसारी, तारखेडा, भाजी बाजार, मोरबाग सभी एरिया में एमआयएम के उम्मीदवार चुनाव लडने जा रहे हैं. लेडिज वार्ड में भी एक- एक सीट के लिए 4-4, 5-5 दावेदार हमारे पास रहने का दावा हाजी इरफान ने किया. उन्होंंने यह भी जोर देकर कहा कि युवाओं को अधिक प्रमाण में उम्मीदवारी दी जा रही है. इस विषय में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व सांसद इम्तियाज भाई जलील से बातचीत हो रही हैं. 31 तारीख के बाद वे स्वयं अमरावती पधार रहे हैं.
टिकट पाने की योग्यता क्या ?
हाजी इरफान ने यह पूछे जाने पर कि एमआयएम की उम्मीदवारी चाहनेवालों की योग्यता का पैमाना क्या है ?े उन्होंने तुरंत कहा कि समाज के लिए काम करने की भावना होना सबसे जरूरी क्वालिटी है. समाज के चौमुखी विकास के साथ ही अपने क्षेत्र के विकास का विजन एमआयएम के उम्मीदवार में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी और अन्य कसौटी पर पार्टी नेतृत्व इच्छुकों को कसेगा और उसके आधार पर ही उम्मीदवारी दी जायेगी. उन्होंने प्रश्न के उत्तर में दावा किया कि 65 से अधिक कार्यकर्ताओं ने एमआयएम की उम्मीदवारी की चाह में नामांकन उठाए हैं. उनके इंटरव्यू आज कल में लिए जा रहे हैं. हाजी इरफान भाई ने बताया कि सभी नामांकन संभाजी नगर भेजे जायेंगे और पार्टी का प्रदेश नेतृत्व टिकटों का फैसला करेगा. उनकी इस बारे में प्रदेशाध्यक्ष इम्तियाज जलील के साथ बुधवार को ही यवतमाल से लौटते समय चर्चा हो चुकी है.
राष्ट्रवादी और कांग्रेस से मुकाबला
सवाल के जवाब में हाजी इरफान भाई ने दावा किया कि एमआयएम का मनपा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से मुकाबला हो सकता है. अन्य दल भी मुकाबले में आने की जुगत में है. एमआयएम अपना विजन लेकर वोटर्स के पास जायेगी. उसका विजन हाल के उसके आंदोलनों और प्रशासन तथा शासन के सामने रखी गई डिमांड्स से क्लीयर हो गया है.
अस्पताल, खेल के मैदान और स्वच्छता मुद्दे
एमआयएम शहर जिलाध्यक्ष हाजी इरफान भाई ने महापालिका के चुनावी मुद्दो के विषय में पूछे जाने पर साफ कहा कि शहर का पश्चिमी क्षेत्र मुस्लिम बहुल होने के साथ अब तक घोर उपेक्षित रहा है. ऐसे में एमआयएम ने इस क्षेत्र में गरीब विद्यार्थियों के वास्ते 40-50 बालवाडी की डिमांड की है. बच्चों को अच्छी तालीम अच्छे माहौल में मिलना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि अच्छे डेवलप प्लेग्राउंड और बाग बगीचों का भी समावेश एमआयएम के जाहीरनामा में रहेगा.
उन्होंने दावा किया कि अमरावती के खासदार (सांसद) और आमदार (विधायक) मुस्लिम क्षेत्र में 100 बेड के अस्पताल का विषय नहीं उठा रहे है. जबकि इसकी नितांत आवश्यकता है. उप अस्पताल होना चाहिए. जहां प्रसूति की सुविधा मौजूद रहे. अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं पर मुस्लिम क्षेत्र का भी अधिकार हैं.
* भ्रष्टाचारियों के खिलाफ है पार्टी
एमआयएम अध्यक्ष ने दावा किया कि कचरे के ठेके से लेकर महापालिका की अनेकानेक सेवाओं और योजनाओं में अब तक भारी भ्रष्टाचार ही हुआ है. फिर किसी भी पार्टी की सत्ता रही हो. उन्होंने आरोप लगाया कि 250 करोड का कचरे का ठेका देने के बावजूद मुस्लिम एरिया में साफ सफाई सलीके से नहीं हो पा रही . इसलिए एमआयएम साफ सफाइ्र के मुद्दे को चुनाव में प्रखरता से उठाने जा रही है. भ्रष्टाचारियों से एमआयएम का कोई तालमेल नहीं रहेगा. बल्कि सभी ठेकों और कामों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एमआयएम है. हाल ही में आंदोलन कर बगैर भ्रष्टाचार के एमआयएम ने बिजली उपकेन्द्र का मुद्दा सॉल किया. ऐसा ही एमआयएम के नगरसेवक चुनकर आने के बाद रवैया कायम रखेंगे.
* पार्टी अध्यक्ष से हुई व्यापक चर्चा
प्रश्न के उत्तर में हाजी इरफान खान ने दावा किया कि यवतमाल में पार्टी के बडे कार्यक्रम दौरान प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सांसद इम्तियाज जलील से महापालिका चुनाव की रणनीति को लेकर व्यापक विचार विमर्श हुआ है. पार्टी नेतृत्व से मिली गाइड लाइन के आधार पर काम होगा. उसी आधार पर इलेक्शन लडा जायेगा और जीता जायेगा. हाजी इरफान ने एमआयएम की अधिकांश सीटों पर विजय का दावा आज ही कर दिया. तथापि चुनाव से पहले और चुनाव के बाद इसी पार्टी विशेष से गठजोड के सवाल को उन्होंने फिलहाल चतुराई से टाल दिया.

Back to top button