कार पेड से टकराई, तीन की मौत, दो घायल

धरणगांव- धुपेश्वर मार्ग पर भीषण हादसा

मलकापुर /दि.22 – तेज रफ्तार से दौड रही कार सडक किनारे स्थित पेड से टकरा गई. इस भीषण दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इस हादसे में दो अन्य घायल हो गए. यह घटना तहसील के धरणगांव-धुपेश्वर मार्ग पर 21 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक युवकों के नाम मलकापुर निवासी रूद्र उमेश पवार (20) विनायक जनार्दन अत्तरकर (19), गणेश दीपक इंगले (18) हैं.
मलकापुर के यशवंत नगर निवासी रूद्र पवार अपने दोस्तों के साथ एमएच 12/जेसी 7508 क्रमांक की कार से धुपेश्वर से मलकापुर की तरफ लौट रहा था. धरणगांव-धुपेश्वर मार्ग पर धरणगांव के निकट कारचालक का संतुलन बिगडने से कार सिधे पेड से टकरा गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि रूद्र पवार, विनायक अत्तरकर की कार के सामने के हिस्से में फंसने से मृत्यु हो गई. जबकि गणेश इंगले (18), प्रशांत वनारे (20) और तक्ष धुरंधर (21) गंभीर रूप से घायल हो गया. इसमें से गणेश की अकोला के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, ऐसी जानकारी निकटवर्तियों ने दी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिसर के किसान व नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे थे.

Back to top button