मंथन हत्याकांड में पांच और गिरफ्तारी, आरोपियों की संख्या हुई 11

यश और गुड्डू को बाभुलगांव से दबोचा

* क्राईम ब्रांच की बडी कार्रवाई
अमरावती/दि.22 – नांदगांव पेठ पुलिस थाना में दर्ज मंथन रविंद्र पालणकर (19) की हत्या के मामले में शहर अपराध शाखा ने बडी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में मुख्य 3 आरोपियों सहित हत्या की साजिश में शामिल कुल 7 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है. आरोपी हर्षद उर्फ गुड्डू मनोज रामटेके (21) और यश नामदेवराव पन्नासे (23) को बाभुलगांव, जिला अकोला से हिरासत में लिया गया.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 19 दिसंबर की दोपहर को नांदगांवपेठ थाना क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया था. शिकायत में बताया गया है कि पुराने विवाद के चलते आरोपियों ने मंथन पालणकर को वालकी डैम क्षेत्र में बुलाया और वहां उसके सिर, गर्दन व पीठ पर सपासप वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई.
विदित हो कि जांच के दौरान अपराध शाखा ने आरोपी सुजल दीपक शर्मा (23), सुजल पुरूषोत्तम जायभाये (28), एक विधि संघर्षग्रस्त बालक एवं दो विधि संघर्षग्रस्त बालिकाओं को हिरासत में लेकर नांदगांवपेठ पुलिस के हवाले किया. इसके बाद आरोपी संतोष पांडुरंग गाते (24) को भी गिरफ्तार किया गया. जिसे अदालत में पेश करने पर 23 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर हुई यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त राकेश ओला के मार्गदर्शन में, पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे, डीसीपी रमेश धुमालख् एसीपी शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण तथा पुलिस निरीक्षक दिनेश दहातोंडे के नेतृत्व में अपराध शाखा और नांदगांव पेठ पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्बारा की गई. घटना के बाद से फरार मुख्य आरोपी और उनके साथी लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे. रविवार को पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में अपराध शाखा की टीम ने को गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हर्षद उर्फ गुड्डु मनोज रामटेके (21) और यश नामदेवराव पन्नासे (23) को बाभुलगांव, जिला अकोला से हिरासत में लिया. इसके अलावा हत्या की साजिश में शामिल अन्य आरोपी ओम जितेंद्र भलावी (22), आकाश गजानन तुपटकर (25) और प्रतिक ज्ञानेश्वर देवुडकर (25) को अमरावती शहर के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया.

* एक महीने से चल रही थी मंथन हत्या की साजिश
अब तक की जांच में यह सामने आया है कि यह हत्या आरोपियों द्बारा पिछले 1 महीने से पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई थी. सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उन्हें आगे की जांच के लिए नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले किया गया है. इस मामले में अब तक कुल 11 आरोपी सामने आए है. जिनमें 8 बालिग और 3 विधि संघर्षग्रस्त आरोपी शामिल है. पुलिस के अनुसार, मामले में और भी आरोपियों के शामिल होने की संभावना है, जिनकी गहन जांच जारी हैं.

20 से 25 हमलावर निकले थे हत्या के लिए
मंथन पालनकर हत्याकांड मामले में एक और चौकाने वाला मामला सामने आया हैं. जहां मंथन की नियोजित तरीके से की गई हत्या के लिए शुक्रवार की दोपहर शहर से 20 से 25 हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले थे. लेकिन शुरूआत में पहुंचे पांच आरोपियों ने पहले ही मंथन पर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद बीच रास्ते में पहुंचे उनके साथियों को आरोपियों ने फोन कर बताया कि हमने उसे मार दिया है. तुम वापस चले जाओ जिसे लेकर इस हत्याकांड मामले में अब और भी आरोपियों की संख्या बढाने का दावा किया जा रहा है. पुलिस निरीक्षण संदीप चौहान के नेतृत्व में उन आरोपियों की पहचान करना शुरू कर दिया गया हैं.

Back to top button