मलकापुर में भीषण एक्सीडेंट, तीन युवकों की गई जान

पुणे के शिक्रापुर में भी हादसा, एक युवक की मृत्यु

बुलढाणा/ दि. 22- जिले के मलकापुर- धूपेश्वर मार्ग पर गत रात दिल दहला देनेवाली सडक दुर्घटना मेें तीन भाविक युवको की जान चली गई. उधर पुणे के शिक्रापुर में भी एक अन्य हादसे में युवक की मृत्यु हो जाने का समाचार है. मलकापुर के हादसे में तीन घनिष्ठ मित्र रूद्र पवार (19), विनायक अत्तरकार (20), गणेश इंगले (20) की मौके पर ही मृत्यु हो गई. अन्य दो मित्र गंभीर जख्मी हुए हैं. उनका अस्पतालों में उपचार शुरू है.
पुलिस ने बताया कि मलकापुर के मित्र की कार से धूपेश्वर महादेव मंदिर दर्शन हेतु उपरोक्त पांच नौजवान जा रहे थे. सडक सुनसान थी. जिससे कार की रफ्तार तेज रहने से अचानक चालक का नियंत्रण डगमगा गया और धरणगांव के पास अनियंत्रित कार सडक किनारे विशाल पेड से जा टकराई. टक्कर इतनी जबर्दस्त रही कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चपक गया. तीन मित्रों की ऑन स्पॉट मृत्यु हो गई.
उधर पुणे के शिक्रापुर में चाकण महामार्ग पर देवदर्शन कर लौट रहे युवक हादसे का शिकार हुए. ट्रक और कार की आमने- सामने से हुई टक्कर में एक युवक सागर थोरात की मौत हो गई. तीन अन्य दोस्तआ जख्मी हो गये. ओवरटेकिंग के चक्कर में ये हादसा होने का दावा किया गया है.

Back to top button