चांदुर बाजार में रोज होगी जलापूर्ति
नई नगराध्यक्ष मनीषा नांगलिया की प्राथमिकता

* अमरावती मंडल से खास चर्चा
* भूमिगत गटर योजना का तैयार डीपीआर शीघ्र शासन को भेजेगी
चांदुर बाजार / दि. 23- शहर की नई नगराध्यक्ष मनीषा मनीष नांगलिया ने कहा कि सबसे पहले गर्मियां शुरू होने से पूर्व चांदुर बाजार की जलापूर्ति नियमित करने पर उनका बल रहेगा. शहर में 5 लाख लीटर क्षमता की टंकी का निर्माण लगभग हो चुका है. जिससे शहर के सभी भागों में रोज नियमित जलापूर्ति की जायेगी. उसी प्रकार अपने चुनावी घोषणापत्र के सभी वादे बारी- बारी से पूर्ण करने के लिए प्रयत्नशील रहने की बात कही. मनीषा नांगलिया ने अमरावती मंडल से खास चर्चा करते हुए पालिका शालाओं से लेकर भूमिगत गटर योजना और पाइप लाइन संबंधी कार्यो का उल्लेख कर इन्हें परिपूर्ण करने की बात कही. उल्लेखनीय है कि रविवार को घोषित पालिका चुनाव परिणामों में मनीषा नांगलिया भारी वोटो से नगराध्यक्ष चुनी गई है. सोमवार को प्रहार पदाधिकारियों द्बारा पालिका चुनाव में जोरदार विजय का जश्न जुलूस निकालकर मनाया गया. उपरांत वे अमरावती मंडल से चर्चा कर रही थी.
शालाओं का सुधार
चांदुर बाजार नगर परिषद की गिनती की पाठशालाओं में हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उन्हें बेहतर शिक्षा सुविधाएं देने के अपने वादे को पूर्ण करने की बात भी मनीषा नांगलिया ने कही. नगराध्यक्ष ने कहा कि शालाओं को डिजीटाइज करने के साथ वहां के शिक्षा के स्तर में सुधार पर उनका बल रहेगा. नियमित गणवेश के साथ पढाई के बढिया वातावरण को वे सुनिश्चित करना चाहेगी. आसपास के अनेक ग्रामों के सैकडों बच्चे नगर परिषद की शालाओं में पढाई के लिए आते हैं. उन्होंने दावा किया कि 5-6 हजार बच्चे नगर परिषद की स्कूलों में पढ रहे हैं.
डीपीआर रेडी, शासन को भेजेंगे
नगराध्यक्ष मनीषा नांगलिया ने बताया कि चांदुर बाजार के काजीपुरा सहित अनेक भागों में लोग ड्रेनेज के पानी रिसाव की समस्या से तंग हैं. नालियों का पानी सडकों पर और घरों के पास आ जाता है. ऐसे में भूमिगत गटर योजना का डीपीआर पालिका ने तैयार किया है. प्रशासक राज में वह राज्य शासन के पास नहीं भेजा गया. उसे अब नगराध्यक्ष नांगलिया शासन को भेजकर योजना स्वीकृत करने प्रयत्न करेगी. नांगलिया ने कहा कि 108 गांवों के साथ चांदुर बाजार की पेयजल जलापूर्ति नियमित करने के लिए पाइप लाइन अलग से जोडी जायेगी. उन्होंने कबूल किया कि पेयजल के काफी बिल बकाया है. उसके लिए सरकार से स्वीकृत कर निर्भय योजना लाकर बकाया बिलों में चांदुर बाजार वासियों को भारी रियायत दिलवायेगी. उसी प्रकार नगर परिषद हाउस टैक्स वसूली पर भी जोर देगी. पालिका के पास अभी 60 % वसूली होती है. इसे 85% करने पर उनका बल रहेगा. क्योंकि इससे पालिका को विकास कामों के लिए शासन का अनुदान प्राप्त होता है. अनुदान मिलने से विकास की योजनाएं गतिमान होने का विश्वास मनीषा नांगलिया ने व्यक्त किया. मनीषा नांगलिया पहले भी नगराध्यक्ष रह चुकी है. वे अपने अनुभव को चांदुर बाजार वासियों के हित में उपयोग में लायेगी.
विजय का श्रेय जनता को
मनीषा नांगलिया ने स्वीकार किया कि पारिवारिक राजकीय पृष्ठभूमि के साथ ही आखिर चांदुर बाजार की माय बाप जनता के आशीर्वाद से वे दोबारा नगराध्यक्ष बनी है. निश्चित ही पूर्व विधायक बच्चू कडू और सभी प्रहार पदाधिकारियों ने भी खूब मेहनत की. जिससे पालिका पर प्रहार का परचम लहाराया है. इसी वजह से उपाध्यक्ष और सभी सभापति प्रहार के होंगे. उन्होेंने उपाध्यक्ष और गटनेता के चुनाव शीघ्र कर कामकाज में जुट जाने की तैयारी दर्शाई तथा बताया कि तीनों स्वीकृत नगरसेवक पदों पर भी प्रहार कार्यकर्ताओं को अवसर देने का प्रयत्न होगा. मनीषा नांगलिया ने नगराध्यक्ष चुनकर देने के लिए चांदुरबाजार वासियो ंका आभार व्यक्त किया. उन्होंने चांदुर शहर के सुशोभिकरण और अन्य मूलभूत कामों को तत्परता से करने की बात कही.





