केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप जाधव के वाहन का भीषण हादसा

तीन गंभीर घायल, समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना

बुलढाणा /दि.29- बुलढाणा के सांसद एवं केंद्रीय स्वास्थ्य, आयुष व परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव के वाहन का रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में वाहन में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए वाशिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना हिंदू हृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे समृद्धि एक्सप्रेसवे पर मालेगांव (जिला वाशिम) के पास हुई. मंत्री के वाहन की एक मालवाहक ट्रक से तेज रफ्तार में टक्कर हो गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सौभाग्य से दुर्घटना के समय केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव वाहन में मौजूद नहीं थे. उन्हें नागपुर एयरपोर्ट पर छोड़ने के बाद उनका अंगरक्षक, एक सहयोगी और कार चालक मेहकर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रविवार मध्यरात्रि समृद्धि महामार्ग पर यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का चकनाचूर हो गया. हादसे में मंत्री के अंगरक्षक, सहयोगी और चालक – तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तत्काल तीनों को वाशिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री प्रतापराव जाधव ने अपना दिल्ली दौरा रद्द किया और मुंबई से लौटकर घायलों से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
पुलिस के अनुसार, मंत्री का वाहन नागपुर से मेहकर की ओर जा रहा था, जबकि एक मिनी ट्रक मुंबई से नागपुर की दिशा में था. इसी दौरान ट्रक चालक ने समृद्धि महामार्ग पर अचानक यू-टर्न लिया, जिससे कार चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार सीधे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस दुर्घटना की आगे की जांच कर रही है.

Back to top button