चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी व चार वर्षीय बच्चे की हत्या

बुलढाणा जिले के मेहकर शहर की घटना

* महिला और नन्हें बालक का एक ही चिता पर अंजिम संस्कार
बुलढाणा/दि.30 – पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए पति ने सो रही पत्नी और अपने चार साल के मासूम बेटे पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी. यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार देर रात मेहकर शहर में घटी. इस घटना में रूपाली राहुल म्हस्के (30) और उनके चार वर्षीय पुत्र रियांश राहुल म्हस्के की मौत हो गई. मामले में आरोपी पति राहुल हरी म्हस्के (35) के खिलाफ मेहकर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई मृतका के पिता भास्कर शंकर वानखेड़े की शिकायत पर की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे. इसी दौरान राहुल ने पत्नी रूपाली और बेटे रियांश के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया. चीख-पुकार सुनकर आरोपी की मां ताराबाई म्हस्के की नींद खुली, जिन्होंने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया. घर के सामने रहनेवाले समाधान कलसकर समेत पडोसी तत्काल दौडते हुए पहुंचे. गंभीर रूप से घायल रूपाली को पहले मेहकर के अस्पताल और बाद में छत्रपति संभाजीनगर रेफड़ किया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि रियांश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खाडे, थानेदार व्यंकटेश्वर आलेवार समेत पुलिस दल घटनास्थल आ पहुंचा. सुबह अपर पुलिस अधीक्षक लोढा ने भी भेंट देकर जायजा किया. आरोपी राहुल म्हस्के को कब्ते में लिया गया है. घटना के पीछे की मानसिक स्थिति और संदेह की पृष्ठभूमि देखी जा रही है.

* आरोपी अपने बेटे के साथ हो गया था कैद
– घटना के बाद आरोपी राहुल म्हस्के ने खुद को और बेटे रियांश को घर के कमरे में कैद कर लिया था. संदेह बढ़ने पर पडोसियों ने दरवाजा खोलने का अनुरोध किया तब राहुल ने दरवाजा खोला.
– भीतर जायजा करने पर रियांश गंभीर अवस्था में दिखाई दिया. उसे तत्काल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया.
– केवल चार साल के निष्पाप रियांश की पारिवारीक कलह के चलते हत्या किए जाने से मेहकर में हडकंप मच गया है.

Back to top button