मोहित भोजवानी को एनसीपी की उम्मीदवारी मिलते ही युवाओं में खुशी की लहर

रामपुरी कैंप से पार्टी ने बनाया प्रत्याशी

अमरावती/दि.30 -राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी अजीत पवार गुट) की ओर से मोहित भोजवानी को अधिकृत रूप से टिकट फाइनल होने के बाद पूरे अमरावती शहर में युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. मात्र 31 वर्ष की उम्र में मोहित भोजवानी को प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने अमरावती शहर के सबसे कम उम्र के युवा नेता को अवसर दिया है, जिससे युवाओं के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों में मोहित भोजवानी को टिकट तय होते ही युवाओं में खुशी की लहर, उत्साह और गर्व का वातावरण बना हुआ है.

रामपुरी कैम्प, कृष्णा नगर, नानक नगर, सहकार नगर सहित पूरे प्रभाग में युवाओं एक-दूसरे को बधाई देकर अपनी खुशी व्यक्त की. युवाओं का कहना है कि पहावी बार उन्हें पैसा प्रत्याशी मिला है जो युवाओं की सोच, समस्याओं और भविष्य की अपेक्षाओं को भली-भांति समझता है. इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए समस्त युवा वर्ग ने एनसीपी (अजीत पवार गुट) के वरिष्ठ नेता संजय खोडके का तहेदिल से आभार व्यक्त किया.
युवाओं ने कहा कि खोडके ने हमेशा जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकताओं और युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. उनके मार्गदर्शन में रामपुरीकैम्प सहित पूरे प्रभाग में अनेक जनहितकारी विकास कार्य हुए हैं. युवाओं को पूरा विश्वास है कि मोहित भोजवानी के नेतृत्व में प्रभाग का सर्वांगीण विकास होगा. युवा नेतृत्व को मौका देकर संजय खोडके साहब ने नई सोच और सकारात्मक राजनीति को मजबूती दी है. उत्साहित युवाओं ने एक स्वर में कहा कि इस बार उन्होंने ठान लिया है कि मोहित भोजवानी की जीत पक्की है और युवा शक्ति पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी रहेगी.

 

Back to top button