दैनिक हिन्दुस्तान प्रतिबध्द पत्रकारिता का सच्चा मापदंड

वक्ताओं ने व्यक्त किए अपने विचार

* स्व. व्यंकटेश जहागीरदार स्मृति सेवा – गौरव पुरस्कार वितरण समारोह
* विलास मराठे ने हिन्दुस्तान परिवार की ओर से स्वीकारा पुरस्कार
अमरावती/ दि. 30 -स्वतंत्रता- पूर्व काल से लेकर आज तक निरंतर जनजागृति और सामाजिक प्रबोधन का कार्य दैनिक हिन्दुस्तान ने किया है. दैनिक हिन्दुस्तान के संस्थापक संपादक स्व. बालासाहेब मराठे स्वतंत्रता सेनानी थे. उनके हृदय में राष्ट्रभक्ति कूट- कूट कर भरी थी. दैनिक हिन्दुस्तान ने कभी भी नकारात्मक पत्रकारिता नहीं की, बल्कि सदैव सकारात्मक विचारों की बुआई की. दैनिक हिन्दुस्तान पत्रकारिता का सच्चा मापदंड है, ऐसे विचार उपस्थित वक्ताओं ने स्व. व्यंकटेश जहागीरदार स्मृति सेवा- गौरव पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए.
उल्लेखनीय है कि प्रसिध्द अर्थशास्त्री डॉ. दि.व्य.जहागीरदार एवं उनके परिवार में अपने पिता और आदर्श शिक्षक स्व. व्यंकटेश ब्रम्हदेव जहागीरदार की स्मृति को सहेजने के लिए स्व. व्यंकटेश ब्रम्हदेव जहागीरदार स्मृति सेवा- गौरव पुरस्कार की शुरूआत की है. जिसमें वर्ष 2025- 26 का यह पुरस्कार समाज प्रबोधन के 75 वर्षो की उल्लेखनीय सेवा के लिए दैनिक हिन्दुस्तान को सम्मानपूर्वक प्रदान किया गया. पुरस्कार में प्रशस्तीपत्र एवं 51 हजार रूपए नगद शामिल है. दैनिक हिन्दुस्तान के प्रबंध संपादक विलास मराठे ने यह पुरस्कार हिन्दुस्तान परिवार की ओर से स्वीकार किया.
इस पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व संचालक डॉ. के.एम. कुलकर्णी ने की. उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि दैनिक हिन्दुस्तान अमरावती का एक आदर्श समाचार पत्र हैं. स्व. व्यंकटेश ब्रम्हदेव जहांगीरदार स्मृति पुरस्कार के लिए हिन्दुस्तान का चयन अत्यंत उचित है. वहीं पुरस्कार के प्रवर्तक डॉ. जहागीदार ने कहा कि उनके पिता स्व. व्यंकटेश जहागीरदार की 125 वीं की जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति को चिरस्थायी रखने के लिए इस पुरस्कार की शुरूआत की गई है. इस वर्ष समाचार पत्र के माध्यम से समाज सेवा और समाज प्रबोधन करनेवाले तथा 75 वर्ष पूर्ण करनेवाले दैनिक हिन्दुस्तान को यह सम्मान देने का निर्णय लिया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दैनिक हिन्दुस्तान के प्रबंध संपादक विलास मराठे ने कहा कि डॉ. जहागीरदार हिन्दुस्तान परिवार का ही हिस्सा है और उन्होंने वर्षो तक अर्थविश्व स्तंभ के माध्यम से मार्गदर्शन किया. आज का यह सम्मान एक पारिवारिक स्नेह -सम्मान समारोह जैसा है. वहीं प्रसिध्द वक्ता और लेखक डॉ. किशोर फुले ने कहा कि अमरावती के लिए दैनिक हिन्दुस्तान का योगदान अत्यंत मूल्यवान है एवं सर्वेश विनोद मराठे ने कहा कि स्व. आप्पा द्बारा दिए गये संस्कारों और शिक्षाओं को व्यवहार में लाने का प्रयास हिन्दुस्तान परिवार निरंतर करता है. यह पुरस्कार उनके लिए प्रेरणास्त्रोत है.
कार्यक्रम में प्राचार्य अनंत मराठे ने हिन्दुस्तान परिवार के मार्गदर्शक प्राचार्य प. सी. काणे द्बारा भेजे गये शुभकामना संदेश का वाचन किया. कार्यक्रम की शुरूआत में जहागीरदार परिवार की ओर से डॉ. श्रीपाद जहागीरदार, डाँ. सायली जहागीरदार, अदिती जहागीरदार एवं सारंग जहागीरदार ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुक्ता जहागीरदार ने किया तथा आभार डॉ. प्रशांत हरमकर ने माना. इस अवसर पर दैनिक हिन्दुस्तान परिवार के वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुरेश सावदेकर प्राचार्य अनंत मराठे, विनोद मराठे, मनीषा मराठे, विवेक मराठे, ्रश्रीमती पदमा महाजन, मंगला जोशी, पूर्व प्राचार्य र्डॉ. मंगला कुलकर्णी, प्राचार्य डॉ. माधुरी फुले, प्राचार्य डॉ. विनिता चोरे, प्रा. अनंत उताणे, प्रा. राजश्री रायभो आदि उपस्थित थे.

Back to top button