कक्ष प्रवेश के कमिटमेंट नहीं हुए पूरे

गुप्ता ने छोडी शिवसेना शिंदे

* बीजेपी से भी खासे नाराज
* दलों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
अमरावती/ दि. 30-जिले के पूर्व पालक मंत्री और शिवसेना शिंदे गट के सह संपर्क प्रमुख जगदीश गुप्ता ने आज शिवसेना शिंदे पार्टी भी छोडने का ऐलान कर दिया. सुबह 11 बजे आयोजित प्रेस वार्ता में गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि जब उन्होंने शिंदे शिवसेना में प्रवेश किया था. उस समय कुछ कमिटमेंट किए गये थे. वह पूर्ण नहीं होने के कारण उन्होंने शिंदे सेना का परित्याग कर दिया है.
गुप्ता ने कहा कि महापालिका चुनाव में भाजपा और शिवसेना शिंदे का गठजोड हो रहा था. उनकी पहले दिन से मांग थी कि शिंदे सेना को सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए. कम से कम 30 और उससे भी कम हुए तो 25 सीटों हेतु युति में उनकी मांग थी. भाजपा गठजोड के लिए शिवसेना को केवल 17 सीट दी जा रही थी. जिससे उनका विरोध था. गुप्ता ने कहा कि वे अपने स्वभाव के अनुसार युति की बैठक से उठकर चले आए. वर्तमान राजनीति में सच्चे और पक्के कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं होने का आरोप भी जगदीश गुप्ता ने किया. गुप्ता ने कहा कि वे खुद भाजपा के नेता रहे हैं. भाजपा की कार्यप्रणाली से पूरी तरह अवगत होने के कारण उन्होंने पहले दिन से ही शिवसेना शिंदे गट के नेताओं को आगाह कर दिया था कि बीजेपी 12-14 सीट से अधिक नहीं देंगे. गोल गोल जलेबी जैसा काम युति में हो रहा था. गुप्ता ने कबूल किया कि भाजपा में रहते उन्होंने भी ऐसा ही किया था. गुप्ता ने कहा कि मेरे अनुभव का लाभ पार्टी नहीं ले सकी.े अब तक तो पार्टी के कार्यकर्ता उम्मीदवार काम से लग जाते थे. यह भागदौड शिंदे सेना को नहीं करनी पडती थी.

Back to top button