प्रतिबंधित चायना मांजा बिक्री करनेवाला धरा गया
12 हजार रुपए का माल जब्त, क्राईम ब्रांच की कार्रवाई

अमरावती/दि.30- पर्यावरण की दृष्टि से प्रतिबंधित चायना मांजा बिक्री करनेवाले बाकडेवाडी शिलांगण रोड निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति को क्राईम ब्रांच के दल ने गिरफ्तार कर उसके पास से 12 हजार रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए आरोेपी का नाम भूषण उर्फ पिंटू मनोहरराव चांदेकर हैं.
जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त राकेश ओला द्बारा प्रतिबंधित चायना मांजा की बिक्री करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए जाने के बाद क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक मंगेश इंगोले, हेड कांस्टेबल गजानन ढेवले, मनोज ठोसर, मंगेश परिमल, संग्राम भोजने, विकास गुडधे, सैय्यद नईम बेग, सागर ठाकरे योगेश पवार का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली की शासन प्रतिबंधित चायना मांजा की बिक्री पिंटू चांदेकर अपने घर से कर रहा है. इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच के दल ने शिलांगन रोड के बाकडेवाडी स्थित उसके निवासस्थान पर छापा मारकर 12 नग मोनो फायटर केटीसी कंपनी के चायना मांजा की चक्री जब्त कर ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 49, 223 समेत 5 पर्यावरण सुरक्षा कानून 1986 के तहत मामला दर्ज किया है.





