श्री लक्ष्मी नारायण दुर्गा माता मंदिर में वैकुंठ एकादशी पर महाआरती

मंदिर में स्थापित विग्रह का आकर्षक एवं मनोहारी श्रृंगार

अमरावती/दि.31 -स्थानीय चित्रा चौक स्थित श्री लक्ष्मी नारायण दुर्गा माता मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वैकुंठ एकादशी के पावन अवसर पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक जी जोशी द्वारा मंदिर में स्थापित विग्रह का आकर्षक एवं मनोहारी श्रृंगार किया गया.
श्रृंगार उपरांत पंडित अशोक जोशी के सान्निध्य में विधिवत महाआरती संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभाग लिया. आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया. गौरतलब है कि श्री लक्ष्मी नारायण दुर्गा माता मंदिर में प्रत्येक एकादशी को भव्य एवं दिव्य आरती का आयोजन किया जाता है. साथ ही वर्ष में चैत्र एवं शारदीय-दोनों प्रमुख नवरात्रि पर्वों के दौरान विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. नवरात्रि की अष्टमी तिथि को बड़े पैमाने पर कन्याभोज का आयोजन कर भक्तों को प्रसाद वितरण का लाभ दिया जाता है. इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक जोशी ने प्रभु सेवा से जुड़े इन धार्मिक आयोजनों में नागरिकों से अधिक संख्या में सहभागी बनने का आह्वान किया.

Back to top button