‘रेडी टू सर्व’ के लिए शिवाजी ऑफसेट तैयार
सुपर होलसेल दुकानदारों के लिए एक टाइम बॉन्ड मॉल बना

* चुनाव सामग्री के व्यवसाय में 35 सालों का अनुभव
* सेवाभाव के साथ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो रही चुनावी सामग्री
अमरावती/दि.31 -शहर से निकलकर बोरगांव धर्माले स्थित बिजीलैन्ड में विस्तार ले चुके शिवाजी ऑफसेट की स्थापना करीब 50 से 60 साल पहले स्व. रामचंद्र बुधवानी ने की थी. शुरूआती दौर में इलेक्शन के अलावा विविध प्रिंटिंग बिजनेस को आगे बढ़ाने का प्रयास करने वाले शिवाजी ऑफसेट के संचालक ने अपने व्यवसाय को स्थिरता प्रदान करते हुए उसे 35 साल पहले चुनावी साहित्य उपलब्ध करवाने की शुरूआत की, जो आज भी निरंतर जारी है. जिसमें झंडे सिलाई, दुपट्टे, टोपियां कुर्ता भी तैयार किया जाता है. समय के साथ तकनीक में हुए बदलाव के कारण अब हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ मशीन प्रिन्ट की मदद से फैक्टरी से सीधे ग्राहकों को माल ‘रेडी टू सर्व’ किया जाता है. जिस चुनाव में प्रचार का समय कम हो तो उस समय उम्मीदवारों को पार्टी अनुसार ही मटेरियल उपलब्ध करवाया जाता है. लेकिन जब समय अधिक रहे तो हर उम्मीदवार को उनकी इच्छा अनुसार प्रचार साहित्य उपलब्ध करवाने की तैयारी भी यहां रहती है. देश में विशेषकर राज्य में दो राष्ट्रीय पार्टियां जिसमें भारतीय जनता पार्टी व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा प्रादेशिक पार्टी शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का स्टॉक हमेशा ही उपलब्ध रहता है. लेकिन अब फिलहाल शिवसेना व राष्टलवादी कांग्रेस के दो हिस्से हो चुके हैं, फिर भी उनका भी स्टॉक प्रतिष्ठान में हर समय उपलब्ध रहता है. शिवाजी ऑफसेट एक ऐसा प्रतिष्ठान है. जहां चुनाव हो अथवा नहीं लेकिन इस प्रतिष्ठान में साल के 365 दिन चुनावी सामग्री उपलब्ध रहती है. किसी भी समय आयेंगे तो आपको चुनाव सामग्री अथवा प्रचार सामग्री उपलब्ध होगी. किसी भी समय पार्टी सम्मेलन, सभा, रैली, या किसी भी प्रकार के राजनीतिक आयोजन हैं तो बड़ी पार्टियों के लिए चिंता का विषय नहीं रहता. वे कभी भी आकर यहां खरीदारी का लुत्फ उठा सकते हैं.
* महाराष्ट्र से लेकर ओडिसा तक व्यापारी नेटवर्क
शिवाजी ऑफसेट का व्यापार इतने बड़े पैमाने पर विस्तार ले रहा है कि अब केवल विदर्भ नहीं तो महाराष्ट्र के विविध इलाकों के साथ मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिसा व आसपास के राज्यों में भी कई रिटेल व होलसेल विक्रेताओं के लिए एकमात्र विश्वसनीय तथा किफायती दाम के साथ माल उपलब्ध करवाने वाला प्रतिष्ठान बना है. इस कारण अब शिवाजी ऑफसेट यह सुपर होलसेल दुकानदारों के लिए एक टाइम बॉन्ड मॉल बन चुका है. जहां हर प्रकार की सामग्री की खरीदारी एक ही छत के नीचे कर सकते हैं
कम से कम खर्च में भी लड़ सकते है चुनाव
तीसरी पीढ़ी से इस व्यवसाय में पिता के कंधे से कंधा मिलाकर विगत 10-11 सालों से काम कर रहे कम्प्यूटर इंजीनियर हितेश कुमार बुधवानी ने कहा कि अगर आप चाहें तो 25 से 50 चुनाव सामग्री में भी चुनाव लड़ सकते हैं. वर्तमान में जिस प्रकार चुनाव को हाईटेक बना दिया है. सोशल मीडिया के इस दौर में आज भी कुछ चुनाव ऐसे हैं, जिन्हें जमीनी स्तर पर ही लड़ना पड़ता है. उसमें व्यक्ति को महत्व दिया जाता है. केवल वह किस पार्टी से जुड़ा है. उसे ध्यान में रखते हुए व्यक्ति विशेष पर लक्ष्य केंद्रित कर चुनाव लड़ने की प्रथा भारतीय लोकतंत्र में आज भी बरकरार है. ऐसे में अगर हम हाईटेक प्रणाली वाले चुनाव में कम से कम खर्च में भी चुनाव लड़ सकते हैं. शिवाजी ऑफसेट उनके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन होगा. यहां हर आयटम सस्ते व टिकाऊ होने से कम खर्च में आप प्रचार का ज्यादा से ज्यादा साहित्य ले जाकर चुनाव में खुद को प्रबल दावेदार के रुप में परिचित करवा सकते हैं. बुधवानी परिवार विगत 35 सालों से केवल देशसेवा और समाज सेवा की भावना से इस व्यवसाय को जीवित रख रहे हैं. यही कारण है कि आज भी शिवाजी ऑफसेट का माल देश के अलग-अलग राज्य तक पहुंच रहा है.
टी-शर्ट की कीमत पूरे राज्य में सबसे कम
शिवाजी ऑफसेट के संचालक सुनील कुमार बुधवानी ने बताया कि राज्य में चुनाव के दौरान कई बार प्रत्याशियों के चेहरे वाले टी-शर्ट पहने युवा नजर आते हैं. अब तो युवतियां भी चुनाव मैदान में प्रचार के लिए उतरने से वह भी इस प्रकार के टी-शर्ट पहने नजर आती हैं. राज्य में चुनाव के लिए तैयार किये जाने वाले टी-शर्ट की बात करें तो शिवाजी ऑफसेट में बनने वाले टी-शर्ट की कीमत पूरे राज्य में सबसे कम है. साथ ही इस प्रतिष्ठान को सबसे बड़े स्टॉकिस्ट के रुप में पहचाना जाता है.
चुनावों में झंडों की डिमांड अब काफी कम
सोशल मीडिया के इस दौर में तथा सर्द मौसम में होने वाले चुनावों में झंडों की डिमांड अब काफी कम हो चुकी है. अब मफलर, टोपी, बिल्ले जैसी वस्तुओं का चलन बढ़ने लगा है. सिल्क के मफलर 5.50 रुपये से 12 रुपये प्रति नग, वीआईपी मफलर 20 से 50 रुपये प्रति नग, 20 बाय 30-15 बाय 23-20 बाय 42 तथा 40 बाय 60 व 60 बाय 90 के साइज वाले झंडे 5 रुपये से 50 रुपये की रेंज में उपलब्ध है. इसके अलावा कैप 4.50 से 6 रुपये, जीन्स कैप 12.50 रुपये, सफेद टोपी 2 रुपये प्रति नग, बिल्ले 2 से 4.50 रुपये, एक्रैलिक 16 रुपये से उपलब्ध करवाये जाते हैं. उसे भी ग्राहकों की सुविधा अनुसार कस्टमाइज किया जाता है.





