दर्यापुर में कांग्रेस की जीत में बूथ नियोजन महत्वपूर्ण मुद्दा रहा
शहर अध्यक्ष आतिश शिरभाते ने दी प्रतिक्रिया

दर्यापुर/दि.31 –दर्यापुर नगर परिषद चुनाव के नतीजे हाल ही में घोषित हुए. राष्ट्रीय कांग्रेस ने विरोधियों को पराजित कर नगर परिषद पर कांग्रेस का परचम लहराया. नगराध्यक्ष के रूप में मंदाकिनी सुधाकरराव भारसाकले ढाई हजार वोट से निर्वाचित हुई. तथा 25 में से 17 नगरसेवक विजयी हुए. दर्यापुर में कांग्रेस की जीत में बूथ नियोजन महत्वपूर्ण मुद्दा रहा, ऐसी प्रतिक्रिया शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आतिश शिरभाते ने व्यक्त की.
राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी की जीत में पार्टी के नेता तथा सांसद बलवंतराव वानखडे, दर्यापुर तहसील काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकले के साथ ही कृषी उत्पन्न बाजार समिती, खरीदी विक्री संघ, सहयोगी के रूप में काँग्रेस पदाधिकारी, तालुका काँग्रेस कमिटी के पदाधिकारी व शहर अध्यक्ष आतिश शिरभाते के नेतृत्व में शहर काँग्रेस कमिटी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के नियोजनबद्ध संघटन का महत्वपूर्ण योगदान है. इन सभी सूक्ष्म नियोजन सूर्योदय सामाजिक प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रा. आशिष शिवाजीराव देशमुख(शिवरकर) के मार्गदर्शन में 12 प्रभाग में 25 वार्ड में बूथ समिती स्थापित कर 125 सक्रिय युवा कार्यकर्ताओं का संगठन तैयार कर उनके द्वारा मतदाताओं तक कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचने में सफल हुए. जिसकी वजह से नगराध्यक्ष ढाई हजार वोट से विजयी हुई, ऐसी प्रतिक्रिया शहर काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आतिश शिरभाते ने व्यक्त की.





