जस्टिस धोटे का नागपुर तबादला

नागपुर/दि.31- बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने खंडपीठ निहाय कुछ न्यायाधीशों के स्थानांतरण किए हैं. आगामी 5 जनवरी को क्रीसमस के अवकाश पूर्ण होने के बाद उपरोक्त जजेस नई खंडपीठो में पदभार स्वीकार करेंगे. औरंगाबाद खंडपीठ के जस्टिस नीरज धोटे का स्थानांतरण नागपुर किया गया है. वे नागपुर में प्रैक्टिस कर चुके हैं.
उसी प्रकार मुख्य न्यायाधीश ने जस्टिस वृषाली जोशी, जस्टिस अभय मंत्री और जस्टिस रजनीश व्यास को क्रमश: कोल्हापुर, मुंबई और औरंगाबाद में अगले आदेश तक बैठने कहा है.





