महिला कांग्रेस अध्यक्ष वानखडे पार्टी के साथ
टिकट न मिलने से फर्क नहीं, पूरा पैनल लाना है चुनकर

अमरावती/दि.31- शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्री वानखडे ने कहा कि पार्टी ने उन्हें मनपा चुनाव की उम्मीदवारी नहीं दी. किंतु इससे कोई फर्क नहीं पडता. पार्टी को मजबुत करने वे तैयार है और अपने प्रभाग से पार्टी के संपूर्ण पैनल को चुनकर लाने के लिए प्रयास करेगी. जयश्री वानखडे ने अमरावती मंडल से बातचीत में कहा कि उनके प्रभाग से शहर जिला अध्यक्ष बबलू शेखावत चुनाव लड रहे हैं. ऐसे में यह प्रतिष्ठा का विषय भी है.
जयश्री वानखडे ने कहा कि उनके स्थान पर मुस्लिम महिला को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के हित में यह निर्णय किया गया है. ऐसे में वे किसी प्रकार की नाराजगी न रखते हुए शहर महिला अध्यक्ष के रूप में दी गई जिम्मेदारी को निभाने में जुटी रहेगी. अपने क्षेत्र में पंजा के सभी प्रत्याशियों को भारी वोटों से चुनकर लाने की उनकी जिम्मेदारी निभाएगी. उल्लेखनीय है कि जयश्री वानखडे महिला कांग्रेस अध्यक्ष रहने के साथ पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम और आंदोलन में अग्रणी व सक्रीय रही है. आज भी उनसे बातचीत दौरान वे महिला प्रतिनिधियों से चर्चा कर रही थी. चुनाव प्रचार की रणनीति के अनुसार आगे बढेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी के नेता भविष्य में उनकी दावेदारी कर अवश्य सकारात्मक विचार करेंगे.





