सदानंद दाते राज्य के नई पुलिस महासंचालक

मुंबई / दि. 1 – राज्य के पुलिस महासंचालक पद पर सदानंद दाते की नियुक्ति की गई. इस संबंध का अध्यादेश राज्य सरकार ने बुधवार को निकाला. विद्यवान महासंचालक रश्मी शुक्ला आगामी 3 जनवरी को निवृत्त हो रहे है. दाते का कार्यकाल दो वर्ष का है, ऐसा गृहविभाग ने स्पष्ट किया है.
दाते 1990 में तुकडी के आयपीएस अधिकारी है. केंद्र पर प्रतिनियुक्ति पर थे. राष्ट्रीय जांच यंत्रणा की (एनआयए) प्रमुख पद की जिम्मेदारी उनके पास थी. केंद्रीय समिति ने दो सप्ताहपूर्व उन्हें निवृत्त किए जाने से उनके महासंचालक पद पर नियुक्ति का मार्ग आसान हो गया था. 26/11 के हमले में अतिरेक्यों से प्रत्यक्ष दो हाथ करनेवाले दाते का कडा अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में पहचान है.
अभी तक का कार्यकाल
दाते ने मुंबई के सह आयुक्त (अपराध) राज्य दक्षतवाद विरोधी पथको का पद भी संभाला है. शहर के प्रत्येक पुलिस थाने में स्थापित हुए दहशतवाद विरोधी कक्ष औैर सोशल मीडिया सेल यह दाते की कल्पना से शुरू हुआ था. न्यायालयीन कामकाज वीडियो कॉन्फरन्सिग द्बारा चल सकता है. यह कल्पना भी दाते ने प्रत्यक्ष में लायी.





