शहर में नए साल का धूमधाम से हुआ स्वागत
आसमान में आतिशबाजी का नजारा

* सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का सिलसिला रहा जारी
अमरावती/दि.1 –शहर में कल रात 12 बजे नए साल का स्वागत धूमधाम से हुआ. होटल, रेस्टोरेंट और घरों में युवाओं ने केक काटकर, संगीत पर थिरकते हुए नए साल का जश्न मनाया, सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का सिलसिला जारी रहा. केक और गिफ्ट की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई.
बता दें कि नए साल 2026 के स्वागत को लेकर रात 12 जैसे ही बजे शहर का नजारा देखने लायक रहा. रोशनी से जगमग होटल रेस्टोरेंट और खुले मैदानों में युवाओं ने धूम धड़ाके के साथ न्यू इयर का स्वागत किया. किसी ने केक काटा तो किसी ने दोस्तों के साथ किटी पार्टी कर खुशियां मनाई. साथ ही मधुर संगीत के बीच झूमते रहे. होटल रेस्टोरेंट के साथ घरों में भी लोगों ने नए साल का आगाज किया. खट्टी मीठी यादों के बीच 2025 को अलविदा कहने के साथ नए साल 2026 का धूमधाम के साथ स्वागत को लेकर बुधवार, 31 दिसंबर को शहर में अलग ही रौनक देखी गई. युवा वर्ग खासा उत्साहित नजर आया. बच्चों से लेकर बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं सब के चेहरे पर उत्साह दिखा.
* केक और गिफ्ट की दुकानों पर भीड
नए साल को लोगों ने अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट किया, राजकमल, वेलकम पॉइंट, बियानी चौक, दस्तूर नगर चौराहे के साथ राजापेठ में स्थित केक और गिफ्ट दुकानों पर दिन भर लोगों की आवाजाही रही. युवा वर्ग सबसे ज्यादा दिखा. दुकानदारों ने बताया 150 से लेकर 500 रुपये तक के केक की डिमांड ज्यादा रही.
* गुलदस्ते के साथ गुलाब की रही खूब मांग
नए वर्ष के मौके पर शहर में देर रात तक फूलों की दुकानें खुली रही. रात आठ बजे के बाद तो गाडगे नगर रोड, कंवर नगर, रुक्मिणी नगर, इर्विन चौक पर स्थित फूल दुकानें गुलजार रहीं. विक्रेताओं ने बताया कि बुके साथ गुलदस्तों की मांग खूब रही.
* होटल-रेस्टोरेंट में आकर्षक सजावट
शहर के बडनेरा रोड, नांदगावपेठ रोड, बाईपास रोड, वलगांव रोड, विद्यापीठ रोड के अलावा हाईवे स्थित नामचीन होटल, रेस्टोरेंटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया. मेन गेट से लेकर अंदा फूलों की सजावट ने लोगों को खूब लुभाया. चाइनीज, साउथ के अलावा थाली सजाई गई. दस बजे तुक होटल, रेस्टोरेंट पूरी तरह से गुलजार हो गए. युवाओं ने जहां गार्डन में तो वहीं, जश्न का माहौल शुरू हो गया. रात को घड़ी में जैसे ही बारह बजे तो परिवार के साथ आए लोगों ने नया वर्ष का स्वागत किया. इस मौके पर केक काटने के साथ ही लोगों ने डीजे की धुन पर फिल्म गीतों पर लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा और थिरके और एक दूसरे को जमकर शुभकामनाएं दी गई.
* सोशल मीडिया पर नए साल की धूम
देर रात से लेकर सुबह तक फोन बधाई संदेश से घनघनाते रहे. सोशल मीडिया पर जमकर रही नए साल की की धूम साफ दिखाई पड़ी. वॉटस ऐप, फेसबुक के साथ इंस्टाग्राम पर लोगों ने यार दोस्तों, सगे संबंधियों के अलावा रिश्तेदारों को न्यू इयर की शुभकामनाएं दी. कई लोगों ने शुभकामनाएं दी. तथा शुभकामनाएं संदेश का वीडियो अपलोड किया.





