दूध विक्रेता पर हमला कर लूटनेवाले 3 नाबालिग गिरफ्तार

रकम दोपहिया सहित 40 हजार का माल जब्त

अमरावती/दि.1 – बेनोडा पुलिस थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस हाईवे पर 30 दिसंबर की देर रात बडनेरा से दूध बेचकर दोपहिया वाहन से घर लौट रहे दूध विक्रेता पर चार अज्ञात युवकों ने हमला कर उसकी जेब से 12 हजार 500 रुपए लूट लिए थे. इस मामले में अपराध शाखा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महादेवखोरी परिसर से 3 नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया. उनके कब्जे से लुट की रकम और अपराध में इस्तेमाल दोपहिया सहित 40 हजार का माल जब्त किया गया है.
शिकायतकर्ता चपरासीपुरा, फ्रेजरपुरा निवासी शेख जाबीर शेख अब्दुल्ला (36) है. घटना के कुछ देर पहले उन्होेंने बडनेरा के एक डेयरी संचालक से दूघ बिक्री की रकम 12 हजार 500 रुपए नकद ली थी. जैसे ही वे कोंडेश्वर टी- पॉइंट पर चक्रधर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी चार अज्ञात युवक मदद मांगने के बहाने उन्हें रोका लिया. कुछ समझ पाते, इसके पहले ही आरोपियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया और उनकी जेब से नकदी जबरन निकाल ली. हमलावरों ने उनकी आंखो पर वार किया, जिससे वे आरोपियों के चेहरे ठीक से नहीं देख सके. वारदात के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पीडित ने डायल 112 पर सूचना दी. सूचना के बाद बडनेरा पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा. पुलिस व अपराध शाखा की टीमों ने इलाके में आरोपियों की तलाश की, लेकिन वे फरार हो चुके थे. इस मामले में बडनेरा पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Back to top button