मुंबई से पर्यटनस्थल का सफर पडा महंगा

2 लाख रुपए चोरी

चिखलदरा/दि.1 – पर्यटन के लिए मुंबई से चिखलदरा आए एलपीजी गैस वितरक को यह सहल काफी महंगी पडी. उसके खते से कुल 1 लाख 98 हजार रुपए उडा लिए गए. चिखलदरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई के वर्सोवा निवासी प्रवीण भिकाजी वालीजकर (64) नामक एलपीजी गैस वितरक एक पखवाडा पूर्व चिखलदरा पर्यटन स्थल पर अपने परिवार के साथ आए थे. इस दौरान उनके खाते से 14 दिसंबर को 99 हजार रुपए और 16 दिसंबर को 99 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति ने उडाए रहने की बात प्रकाश में आते ही उन्होंने 30 दिसंबर को चिखलदरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button