प्रभाग क्र. 6 में दीपक साहू (सम्राट) की दावेदारी को मिल रहा जबरदस्त समर्थन

युवा स्वाभिमान पार्टी की टिकट पर चुनाव लड रहे दीपक साहू

* क्षेत्र में धार्मिक व सामाजिक कामों की बदौलत है शानदार पहचान
अमरावती /दि.2 – अमरावती महानगरपालिका चुनाव के तहत प्रभाग क्रमांक 6 (विलास नगर-मोरबाग) से युवा स्वाभिमान पार्टी ने सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहे दीपक किसनलाल साहू (सम्राट) को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. उल्लेखनीय है कि, दीपक साहू लंबे समय से क्षेत्र में धार्मिक, सामाजिक और सेवा कार्यों से जुड़े रहे हैं, जिससे उन्हें स्थानीय नागरिकों का व्यापक समर्थन मिल रहा है.
बता दें कि, दीपक साहू ने अपने सामाजिक जीवन में मंदिर उत्सवों, धार्मिक यात्राओं और सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय सहभागिता निभाई है. श्री बालाजी मंदिर, इतवारा बाजार द्वारा आयोजित जलविहार शोभायात्रा, श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर साहू बाग में श्रावण मास के धार्मिक अनुष्ठान, पातालेश्वर महादेव मंदिर (बजरंग टेकड़ी) में महाशिवरात्रि अवसर पर शिव-पार्वती विवाह शोभायात्रा सहित अनेक धार्मिक आयोजनों में उनकी प्रमुख भूमिका रही है. इसके अलावा नवरात्रोत्सव, गणेशोत्सव और कांवड़ यात्राओं में भी उनका सक्रिय योगदान रहा है.

* सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका
कोरोना काल के दौरान दीपक साहू ने प्रभाग में सेनेटाइजेशन, जरूरतमंदों की सहायता तथा पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए चाय-नाश्ता और ठहरने की व्यवस्था जैसे कार्य कराए. इसके साथ ही घर-घर जाकर मतदाता पंजीयन अभियान, नेत्रजांच, रक्तदान, रक्तगट जांच और चश्मा वितरण शिविरों का आयोजन किया गया. लगातार कई दिनों तक पानी आपूर्ति बाधित रहने पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था कराई गई. झाडपीपुरा परिसर में महिलाओं को पानी भरने में हो रही दिक्कत को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग निर्माण का भी प्रयास किया गया. जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया.

* संगठनात्मक और सामाजिक जिम्मेदारियां
दीपक साहू विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े रहे हैं. वे श्री बिजासन माता मंदिर संस्थान, मोरबाग (अध्यक्ष) सहित कई संगठनों में पदाधिकारी रहे हैं. इसके अलावा विदर्भ नवरात्रोत्सव मंडल, ब्राह्मण साहू (तेली) समाज सेवा समिति, साहू हिंदी पुस्तकालय, पुलिस आयुक्तालय द्वारा गठित शांति समिति जैसी संस्थाओं में भी उनकी सहभागिता रही है. हिंदुत्व विचारधारा से जुड़े सामाजिक कार्यों में भी वे लगातार सक्रिय रहे हैं.

* जनसंपर्क तेज, मुकाबला रोचक
नामांकन के बाद दीपक साहू ने प्रभाग में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. वे विकास, मूलभूत सुविधाएं, पानी, सड़क, स्वच्छता और सुरक्षा को प्रमुख चुनावी मुद्दा बना रहे हैं. युवा स्वाभिमान पार्टी ने उम्मीद जताई है कि दीपक साहू की सामाजिक स्वीकार्यता और सेवा कार्यों के आधार पर पार्टी को प्रभाग क्रमांक 6 में मजबूत जनसमर्थन मिलेगा.

Back to top button