मनपा के चुनावी मैदान में शरद पवार गुट वाली राकांपा के 16 प्रत्याशी

अन्य कई सीटों पर अन्य दलों के साथ शरद पवार गुट ने की है आघाडी

* आघाडी में फॉरवर्ड ब्लॉक, भाकपा, रिपाइं (गवई) व सपा का समावेश
अमरावती /दि.2 – अमरावती महानगर पालिका के चुनाव हेतु शरद पवार गुट वाली राकांपा ने अपने चुनावी चिन्ह पर कुल 16 प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारा है. वहीं अन्य कई सीटों पर समविचारी रहनेवाले राजनीतिक दलों के साथ चुनावी गठबंधन किया गया है. जिसके तहत शरद पवार गुट वाली राकांपा ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (गवई गुट) व समाजवादी पार्टी के साथ आघाडी की है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी की ओर से बताया गया कि, पार्टी ने प्रभाग क्र. 1-ड शेगांव-रहाटगांव से गजानन किसनराव राऊत, प्रभाग क्र. 3-ड नवसारी से आसिफ खान रशीद खान, प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी-लालखडी-क से शाहिदा बानो सैयद मेहमूद, प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा-ड से नितिन नथुजी राऊत, प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली-अ से तेजश्री संजय वानखडे, प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर-ड से राहुल लक्ष्मणराव मोहोड, प्रभाग क्र. 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा-अ से संजीवनी प्रफुल्ल डोंगरे, प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा-अ से राजेंद्र देविदास माहुरे, प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण-ड से विशाल लक्ष्मणराव बोरखडे व ब-सीट से अर्चना लक्ष्मीनारायण यादव, प्रभाग क्र. 16 अलीम नगर-रहमत नगर-क से अरबाज खान समी खान व ड-सीट से शेख फारुक शेख अहमद, प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर-क से माधुरी विलासराव कालसरपे व ड-सीट से दिलीप जानरावजी वर्‍हाडे, प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-संत कंवरराम-क से भावना राहुल उरकुडे तथा प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी-गोपाल नगर-क से कृतिका रोशन कडू को अधिकृत उम्मीदवारी दी गई है.
वहीं ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक द्वारा प्रभाग क्र. 3 नवसारी से डॉ. महाफुज खालिद (ब), जयश्रीताई कुबडे (क) व एड. शुमाईल खान (ड), प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट से गोपाल मिलिंद ढेकेकर (अ), प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर से भारती सुरेंद्र गुडधे (अ), प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद कॉलोनी-बेलपुरा से धर्मराज इत्तूजी सारवान (अ), प्रभाग क्र. 19 साईनगर से रामकृष्ण अडकुजी महाजन (ड) को प्रत्याशी बनाया गया है.
इसके साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर से प्रतिभा दिनेश मेश्राम (अ) व संतोष बलीराम राऊत (क), प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर से गणेश रामभाऊ भगत (ड) तथा रिपाई (गवई गुट) द्वारा प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी से दिनेश धाकडे (ड) व नरेंद्र गुलदेकर (अ), प्रभाग क्र. 3 नवसारी से रचना मकेश्वर (अ), प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग से संजय बालकृष्ण भोवते (ड), प्रभाग क्र. 19 साईनगर से सुमन सूर्यवंशी (क) को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी द्वारा प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी-लालखडी से रिजवान अहमद अब्दुल फहीम (ब) व एजाज अहमद अब्दुल रजाक (अ), प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा से राजन बचेल (ब), प्रभाग क्र. 15 छाया नगर-गवलीपुरा से शकीला बी. मोहम्मद खान (क), प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेवा से अब्दुल आतिफ अब्दुल रफिक (ब) व तनवीर अहमद खान नसीम खान (क) को उम्मीदवार बनाया गया है.
यह जानकारी पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष प्रो. डॉ. हेमंत देशमुख, डॉ. राजेंद्र गवई, बालासाहेब कोराटे, सुनील घटाले एवं एड. जिया खान ने दी.

 

Back to top button