शराबी रिश्तेदार ने वृद्धकोें पीटकर घायल किया

शेंदुरजनाघाट पुलिस थाने की घटना

शेंदुरजनाघाट /दि.3 – स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत शराब के नशे में धुत रिश्तेदार ने वृद्ध के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपी अपने दुपहिया वाहन से वृद्ध के घर उसकी बेटी को लेने पहुंचा था. नशे की हालत में उसे देखकर रिश्तेदार ने बेटी को साथ न ले जाने की सलाह दी. इससे आरोपी ने गुस्से में आकर वृद्ध की पीटाई कर घायल कर दिया.
घायल का नाम केशव मारोतराव भोदे (75) हैं. यह घटना शेंदुरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र के तिवसा घाट में 1 जनवरी की रात हुई. पुलिस ने आरोपी गजानन पाडुंरग सातपुते (41 तेडामुड, जिला बैतूल मध्यप्रदेश) के खिलाफ अपराध दर्ज किया.

Back to top button