कोठे में तेंदुए ने बकरी का किया शिकार

किसानों में भय का माहौल

अचलपुर/दि.3 -तहसील के वासनी खुर्द में 1 जनवरी की रात को एक किसान के खेत में तेंदुए द्वारा बकरी का शिकार करने की घटना घटी. इस घटना की चर्चा गांव के साथ-साथ पंचक्रोशी तक पहुंचने के बाद लोगों में भय का माहौल बन गया है.
वासनी खुर्द से वाढोणा जाने वाली सडक पर वासनी से 1 किलोमीटर दूर स्थित गोपाल व्यवहारे का खेत है, जहां वे कोठे में अपनी बकरियों को रखते हैं. घटना वाले दिन, व्यवहारे ने हमेशा की तरह बकरियों की देखभाल की और घर लौट आए. इस बीच, घटनास्थल पर शांति देखकर तेंदुआ गौशाला में घुस गया और बकरी को खींचकर बाहर ले आया और उसे मार डाला. सुबह खेत में आने के बाद व्यवहारे जब इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने घटना की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा किया. टीम ने पदचिह्नों के आधार पर तेंदुआ के रास्ते का पता लगाने की कोशिश की. फिलहाल अनुमान है कि तेंदुआ वासनी बांध की ओर गया है और किसानों और खेत मजदूरों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

Back to top button