जाली जन्म प्रमाणपत्र प्रकरण, बिहार से आरोपी गिरफ्तार
आदर्श दुबे को 12 जनवरी तक कस्टडी

* मामला आर्णी के शेंदुरसनी में 27 हजार जन्म पंजीयन का
यवतमाल/ दि. 3- आर्णी तहसील के शेंदुरसनी में 27 हजार से अधिक जन्म पंजीयन और 7 लोगों की मृत्यु के पंजीयन संदर्भ में यवतमाल शहर पुलिस ने पिछले माह अपराध दर्ज करने के बाद अब साइबर सेल की मदद से बिहार से एक आरोपी को दबोच लाया है. आरोपी आदर्श दुबे (20) को गत 30 दिसंबर को पकडा गया. उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने पर 12 जनवरी तक पीसीआर मेें रखने की इजाजत न्यायालय ने दे दी. उप विभागीय पुलिस अधिकारी दिनैश बैसाणे ने बताया कि आरोपियों की संख्या बढ सकती र्है. मामला बहुत गुरूगंभीर है. साथ ही प्रकरण की तहकीकात में साइबर ठगी का भी बडा नेटवर्क उजागर होने की संभावना बैसाणे ने व्यक्त की.
आबादी 1400, जन्म पंजीयन इतने कैसे ?
उपरोक्त शेंदुरसनी ग्राम की जनसंख्या मात्र 1400 हैं, ऐसे में वहां 27 हजार से अधिक जन्म पंजीयन का मामला संदिग्ध दिखाई दिया. प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि साइबर माध्यम से अन्य राज्यों से बनावटी पंजीयन किए गये हैं. जटिल और तकनीकी स्वरूप के अपराध की जांच एसपी कुमार चीता ने एसडीपीओ दिनेश बैसाणे को सौंपी. बैसाणे ने तकनीकी विश्लेषण पश्चात जांच दल बिहार भेजा. वहां से आरोपी आदर्श दुबे को दबोचा गया.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ढोले की शिकायत
जन्म प्रमाणपत्र तैयार कर बडे साइबर फ्रॉड का मामला यवतमाल जिले में उजागर हुआ तो इसके पीछे जिला स्वास्थ्य अधिकारी और जन्म- मृत्यु पंजीयन निबंधक डॉ. सुभाष ढोले द्बारा दी गई शिकायत है. उनकी शिकायत पर यवतमाल शहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर तेजी से तहकीकात शुरू की. शिकायत के अनुसार शेंदुरसनी ग्राम पंचायत के सीआरएस सिस्टम में केवल कुछ मिनटों मेंं 27 हजार से अधिक जन्म पंजीयन होते पाए गये थे.
बढेंगे आरोपी, जांच में तेजी
एसडीपीओ दिनेश बैसाणे ने बताया कि बिहार से दबोचे गये आरोपी आदर्श दुबे से पूछताछ और जांच चल रही है. आरोपी की निशानदेही पर निश्चित ही और कई आरोपी रडार पर है. निश्चित ही आरोपियों की संख्या बढनेवाली हैं. जांच दल मामले की तह तक जाने प्रयत्नशील है. साइबर सेल की इस तहकीकात में बडी मदद मिल रही है.





