पत्थर से कुचलकर व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
यवतमाल जिले के घाटंजी रोड की घटना

यवतामल/दि.6 – यवतमाल-घाटंजी मार्ग पर पहले पुल के पास जंगल क्षेत्र में 56 वर्षीय एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई हैं. यह घटना रविवार 4 जनवरी की रात करीब 10 बजे के आस-पास घटी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर जांच शुरू की.
जांच में स्पष्ट हुआ कि मृतक के सिर पर भारी पत्थर से वार कर उसकी हत्या की गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, यवतमाल भेज दिया. अवधुतवाडी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सावरगड निवासी 56 वर्षीय जानराव विठोबाजी मयद और उसका साथी चापडोह निवासी प्रफुल्ल साखरकर दोनों शराब के आदि थे. रविवार 4 जनवरी की रात दोनों ने साथ में शराब पी, इसी दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई.
विवाद बढने पर आरोपी प्रफुल्ल साखरकर ने यवतमाल-घाटंजी रोड पर चापडोह क्षेत्र के जंगल में जानराव मयद के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की आगे की जांच जारी हैं.





