विद्यापीठ कर्मचारी संघ के 1 फरवरी को चुनाव
मतदान और नतीजा एक ही दिन

अमरावती/दि.6 – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के चुनाव आगामी 1 फरवरी को होने जा रहे है. मतदान और मतगणना एक ही दिन होनेवाली है. इसके लिए समयसारिणी घोषित की गई है. चुनाव अधिकारी के रूप में ऋतुराज देशमुख का चयन किया गया. जबकि विद्यापीठ के विद्याविभाग के संजय खोब्रागडे व मोहन इंगले की सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई हैं.
चुनाव अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ जारी किए गए चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 16 जनवरी से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है. 1 फरवरी को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा. चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 16 जनवरी को प्रारूप मतदाता सूची घोषित होगी. पश्चात 19 जनवरी तक मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज की जाएगी. उसी दिन दोपहर 4 बजे अंतिम मतदाता सूची घोषित की जाएगी. पश्चात दूसरे दिन 20 जनवरी को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र की बिक्री कर दो दिन सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक नामांकन स्विकारे जाएंगे. नामांकन स्विकारने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है. चुनाव का कामकाज कर्मचारी भवन में चलनेवाला है. प्राप्त नामांकनोें की जांच उसी दिन कर 21 जनवरी को शाम 6.15 बजे उम्मीदवारों की वैध और अवैध सूची घोषित की जाएगी. 22 जनवरी से नामांकन पत्र पीछे लेना शुरू होगा. नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक हैं.





