अकोला कांग्रेस के वरिष्ठ के नेता हिदायत पटेल पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
अकोट तहसील के मोहाला गांव में हुआ उन पर चाकू से हमला

* अकोला के एक निजी अस्पताल में उपचार जारी
अकोला/दि.6- अकोला जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हिदायत पटेल पर उनके मूल गांव मोहाला में आज मंगलवार 6 जनवरी को दोपहर में चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इस जानलेवा हमले में पटेल के पेट और गर्दन पर चाकू से सपासप वार किए गए. इसमें गंभीर रूप से घायल हुए हिदायत पटेल को उपचार के लिए अकोट से अकोला रेफर किया गया है. एक निजी अस्पताल में उन पर उपचार जारी है. हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिदायत पटेल आज दोपहर 1.30 बजे के दौरान अपने मूल गांव मोहाला की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए गए थे. नमाज अदा होने के बाद वहां इकट्टा हुए समुदाय के लोग चले गए. लेकिन हिदायत पटेल दुआ करते हुए बैठे थे. दुआ करने के बाद बाहर निकले तब एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया. चाकू से गर्दन और पेट में सपासप वार कर दिए. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हुए. हमले के बाद आरोपी वहां से भाग गया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में हिदायत पटेल अकेले ही बाहर निकले. उन्हें खून से सनी अवस्था में देख नागरिकों में हडकंप मच गया. उन्हें तत्काल अकोट के सरकारी अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर रहने से उन्हें अकोला रेफर किया गया है. जहां निजी अस्पताल में उन पर उपचार जारी है. इस घटना से मोहाला ग्राम सहित पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही अकोट ग्रामीण पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया है. आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं.
* पुरानी रंजिश के चलते हमला?
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिदायत पटेल पर पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया. वर्ष 2019 में उनका झगडा हुआ था. उस समय किसी मतीन पटेल की हत्या हुई थी. उसी रंजिश के चलते आज हिदायत पटेल को अकेला देख चाकू से जानलेवा हमला किया रहने की चर्चा जारी है. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई. इस संबंध में अकोट ग्रामीण पुलिस से संपर्क करने पर उन्होंने जांच जारी रहने की बात कहीं.
* राजनीतिक रंजिश का संदेह
राज्य में फिलहाल मनपा के चुनाव जारी है. ऐसी स्थिति में अकोला जिले के एक वरिष्ठ नेता पर हमला होने से पुलिस यंत्रणा सतर्क हो गई है. यह हमला राजनीतिक विवाद में होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. हिदायत पटेल यह अकोला जिले के कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते है. उन्होेंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवारी पर चुनाव लडा था.
* पुलिस का तगडा बंदोबस्त
हिदायत पटेल पर हमला होने की जानकारी मिलते ही अकोला और अकोट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अस्पताल के बाहर भारी भीड जमा हो गई. परिस्थिति बेकाबू न होने के लिए अकोला पुलिस ने शहर और मोहाला गांव में कडा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया है. आरोपी की तलाश करने के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा, ऐसा पुलिस प्र्रशासन का कहना है.





