अंजनगांव बारी-बडनेरा रोड पर पेड गिरने से ट्रैफीक जाम
होटल राणमाल के पास की घटना

अंजनगांव बारी/दि.7 – मंगलवार 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे के दौरान अंजनगांव बारी- बडनेरा रोड पर स्थित होटल राणमाल के पास इमली का धना पेड अचानक गिर जाने से काफी समय तक यातायात बाधित हुआ. भाग्यवश इस हादसे में कोई जीवितहानी नहीं हुई.
पूराना बायपास रोड और जुनी बस्ती रेलवे क्रोसिंग से अंजनगांव बारी की तरफ जानेवाले मार्ग पर स्थित होटल राणमाल के पास इमली का वर्षों पुराना घना पेड है. यह पेड कल मंगलवार 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे के दौरान अचानक गिर गया. इस हादसे के समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. इस कारण बडी अनहोनी टल गई. लेकिन यह घना पेड सडक पर गिरने से मार्ग का यातायात बाधित हो गया. इस मार्ग से राम मेघे अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थी बडी संख्या में आवाजाही करते है, साथ ही अंजनगांव बारी और रायसोनी महाविद्यालय में जानेवाले नागरिक व विद्यार्थियों की संख्या भी काफी रहती है. इमली का पेड बीच सडक पर गिर जाने से विद्यार्थी और नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडा. वाहनों की कतारे लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बडनेरा पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. नागरिकों की सहायता से पेड को बीच सडक से हटाया गया. पश्चात यातायात सूचारू हुआ.





