दो प्राध्यापक बंधु करोडो की ठगी मामले में गिरफ्तार
तीन आरोपी फरार, यवतमाल जिले के दिग्रस शहर की घटना

यवतमाल/दि.7– यवतमाल जिले के दिग्रस शहर में दो फर्जी निवेश कंपनी के जरिए 20 करोड रुपए से भी अधिक ठगने के आरोपी दो प्राध्यापक बंधुओं गिरीष किसनराव दुधे और विनोद किसनराव दुधे को मंगलवार 6 जनवरी को सुबह गिरफ्तार किया गया. इस मामले में तीन आरोपी फरार बताए जाते हैं.
इस प्रकरण में 1.58 करोड रुपए ठगी की पीडित महिला पाटिल नगर निवासी वृषाली संजीवकुमार गुटपेल्लीवार ने दिग्रस थाने में सोमवार की देर रात 2 बजे पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं. इसमें से गिरफ्तार किए गए. दोनों प्राध्यापक दिग्रस में अध्यापन करते है. जबकि आरोपी वर्धा की पुष्पांजलि दिनेश रंधेरियां और मनोज अशोक पाटिल व दिग्रस की अपर्णा विनोद दुधे फरार हैं. वृषाली का आरोप हैें कि आरोपियों ने ग्रो कैपिटल कंपनी और विश्वांजलि व्हेंचर एलएसपी नामक फर्जी कंपनी बनाई. जिसमें से एक का हेड ऑफिस कर्नाटक बताया और कंपनी को भारत सरकार की मंजूरी भी बताया. कंपनी में 20 लाख रुपए निवेश पर प्रतिमाह 15 फिसदी ब्याज का लालच दिया गया. शुरूआती कुछ महिने यह ब्याज मिला, लेकिन नवंबर से बंद हो गया. तब वृषाली समेत अनेक पीडित सामने आये. आरोपियों ने 6 अप्रैल से 15 नवंबर 2025 तक नकद या आरटीजीएस के जरिए पैसे निवेशकों से ली थी.





