एक दिन में 5 डिग्री घसरा पारा
दो तीन दिन रहेगा 8-9 डिग्री तक नीचे

* जनजीवन पर असर, बादल छटते ही सर्द हवाएं
अमरावती/ दि. 7 – 24 घंटे के अंदर अमरावती और पश्चिम विदर्भ के अन्य चार जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे मारे सर्दी के सभी ठिठुर उठे. इस सीजन का अमरावती का सबसे कम 8.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दोबारा दर्ज किया गया. अगले दो तीन दिनों तक अमरावती में पारा ऐसे ही कम रहेगा. इस प्रकार की संभावना नागपुर प्रादेशिक मौसम केन्द्र के डॉ. प्रवीण कुमार ने व्यक्त की.
जनजीवन पर प्रभाव
दो रोज पहले न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से अधिक रिकार्ड किया गया था. अचानक सोमवार रात से बढी सर्दी के कारण जनजीवन पर असर पडा है. उसी प्रकार लोग सर्दी खांसी चपेट में आ रहे हैं. बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों सेे सावधान रहने की अपील की जा रही है. ठंड में गर्म कपडों का आश्रय लेकर ही बाहर निकलने की सलाह चिकित्सक दे रहे हैं.
बादल छटे, बढी ठंड
मौसम तज्ञ डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि बंगाल की खाडी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण विदर्भ में बादल छाए हुए थे. ऐसे में अचानक पश्चिमी विक्षोभ ने असर दिखाया और बदरीला मौसम तेजी से बदल गया. बादल छटते ही उत्तर भारत से बहती सर्द हवाएं तेज हो गई. जिसके कारण विदर्भ में शीत लहर देखी जा रही है. अमरावती संभाग में अमरावती सबसे कूल कूल नजर आ रहा है. यह स्थिति दो तीन दिन बनी रहेगी.





