कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिदायत पटेल ने तोडा दम
हमलावर युवक उबेद पटेल को देर रात किया गिरफ्तार

* हत्या का मुख्य सूत्रधार कौन?
* आरोपियों की सूची में राजनीतिक नामों का उल्लेख
* दोपहर में मोहाला ग्राम के कब्रस्तान में हुई अंत्येष्टि
अकोला/दि.7- अकोला जिले के राजनीति में हडकंप मचानेवाली अकोट तहसील की घटना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व अकोला के प्रभावशाली चेहरे हिदायत पटेल की आज बुधवार को सुबह 5.30 बजे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इस हत्याकांड के आरोपी उबेद उर्फ राजीक कालू पटेल (20) को अकोट तहसील के पणज गांव से देर रात स्थानीय नागरिकों ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन इस सनसनीखेज प्रकरण में राजनीतिक क्षेत्र से जुडे नेताओं के नाम सामने आने से खलबली मच गई हैं. दूसरी तरफ मृतक हिदासत पटेल की दोपहर 3 बजे मोहाला के कब्रस्तान में शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्टि की गई. इस अवसर पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात था.
बता दे कि मंगलवार 6 जनवरी को दोपहर 1.30 से 2 बजे के दौरान अकोला जिले के अकोट तहसील में आनेवाले मोहाला गांव में मस्जिद में नमाज अदा कर कुराण का वाचन करते समय पीछे से अज्ञात ने हिदायत पटेल पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में हिदायत पटेल के पेट और गर्दन पर सपासप वार किए गए थे. खून से लथपथ होने के बाद हिदायत पटेल को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां आज सुबह उपचार के दौरान उन्होेंने दम तोड दिया.
* हमलावर गिरफ्तार, लेकिन सूत्रधार कौन?
हिदायत पटेल की हुई हत्या के पीछे राजनीतिक और पारिवारिक विवाद रहने की प्राथमिक जानकारी सामने आती रही तो भी इस प्र्रकरण ने अब राजनीतिक साजिश की तरफ मोड लिया है. मुख्य हमलावर उबेद पटेल को अकोट तहसील के पणज गांव से स्थानीय नागरिकों ने पकडकर पुलिस के हवाले किया. लेकिन जांच जैसे- जैसे सामने जा रही है, वैसे-वैसे बडे राजनीतिक नाम सामने आ रहे हैं.
* आरोपियों की सूची में राजनीतिक नाम
हिदायत पटेल हत्याकांड में अकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन में कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें अजीत पवार गुट के राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बुद्रुजम्मा, अकोट के पूर्व कांग्रेस नगराध्यक्ष संजय बोडखे, कांग्रेस नेता व जिला परिषद के पूर्व सभापति राजीव बोचे और मुख्य हमलावर उबेद पटेल व एक संदिग्ध का समावेश हैं. इन सभी पर हत्या का प्रयास, हत्या और साजिश रचने के गंभीर आरोप किए गए है. हिदायत पटेल की मृत्यु के बाद अब इस प्रकरण में गंभीर मोड ले लिया है.
* परिवार की शिकायत, राजनीतिक क्षेत्र में हडकंप
पटेल परिवार द्बारा दी गई शिकायत के बाद जांच तेजी से शुरू हो गई हैं. शिकायत में सिधा राजनीतिक हस्तक्षेप और पूर्व नियोजीत साजिश का आरोप किए जाने से अकोला जिले की राजनीति में हडकंप मच गया है. यह केवल व्यक्तिगत विवाद नहीं बल्कि सुनियोजित राजनीतिक साजिश है, ऐसा दावा परिवार की तरफ से किया गया है.
* नमाज के बाद हमला, परिसर मेें दहशत का वातावरण
हिदायत पटेल हर दिन की तरह अपने घर के पास स्थित मरकज मस्जिद में दोपहर 1.30 बजे ‘जोहर’ की नमाज अदा करने के लिए गए थे. नमाज के बाद सभी लोग अपने घर चले गए थे. लेकिन हिदायत पटेल कुराण शरीफ का वाचन करते हुए वहीं बैठे थे. नमाज पठन के बाद कुछ समय तक कुराण शरीफ का वाचन करना उनका नित्यक्रम था. लेकिन हमलावर ने यही मौका देखा. उसने मस्जिद में जाकर कुराण शरीफ का पठन कर रहे हिदायत पटेल की गर्दन पर चाकू से सपासप वार किए. पश्चात उनके पेट पर वार कर वहां से भाग गए. दूसरी तरफ हमले के बाद भारी रक्तस्त्राव होने के बावजूद हिदायत पटेल साहस कर वहां से उठे और मस्जिद के बाहर निकलकर 50 फुट दूरी तक पैदल जाकर एक घर के पास बैठ गए. उन्हें खून से सनी अवस्था में देखकर मार्ग से जा रहे एक व्यक्ति ने पानी पिलाया और सभी को जानकारी दी. पश्चात पटेल को तत्काल अकोट लाया गया. हालत गंभीर रहने से अकोला रेफर किया गया. जहां आज सुबह उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया.
* अस्पताल के सामने समर्थकों का तांता
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिदायत पटेल को अकोला के उमरी रोड स्थित ओजोन अस्पताल में भर्ती किया गया था. बुधवार को सुबह 5.30 बजे उनकी उपचार के दौरान मृत्यु होने के बाद परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और समर्थकों की भारी भीड उमड पडी थी. बढते तनाव को देखते हुए पुलिस का भी तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था.
मोहला ग्राम में अंत्येष्टि
हिदायत पटेल की मृत्यु के बाद सुरक्षा की दृष्टि से मोहाला ग्राम में पुलिस का बंदोबस्त तैनात किया गया. दूसरी तरफ गिरफ्तार आरोपी को अकोट ग्रामीण पुलिस ने कडी सुरक्षा में रखा हैं. दोपहर 3 बजे मोहाला ग्राम के कब्रस्तान में शोकाकुल वातावरण में मृतक हिदायत पटेल की अंत्येष्टि की गई. इस अवसर पर हजारों की संख्या में नागरिकों ने उपस्थित रहकर उन्हें श्रध्दांजलि दी.
* कौन थे हिदायत पटेल?
– महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान उपाध्यक्ष.
– अकोला के कांग्रेस के सबसे प्रभावशाली मुस्लिम नेता.
– 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार.
– 25 साल जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक.
– अकोट तहसील खरीदी- बिक्री संघ के अध्यक्ष.
– अकोट उपज मंडी के पूर्व सभापति और वर्तमान संचालक.
– लगातार 35 साल सहकार और राजनीतिक क्षेत्र में दबदबा.
* क्या राजनीतिक रंजिश में हुई हत्या?
हिदायत पटेल की हत्या क्या राजनीतिक रंजिश के चलते हुई? हत्या का मामला कितने लोगों पर दर्ज होगा? घटना के पीछे सूत्रधार कौन? इन सभी सवालों का जवाब पुलिस जांच में सामने आनेवाला हैं. लेकिन तब तक अकोला जिले की राजनीति गरमा गई है.
* 2019 में हुई थी मतीन पटेल की हत्या
– कहा जाता है कि 24 मई 2019 को मुमताज खान पटेल ने अकोट थाने में दर्ज की शिकायत में आरोप किया था कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारी मतीन खान शेर खान पटेल (48) के साथ हुए विवाद में हिदायत पटेल गुट के सदस्यों ने मतीन पटेल के अलावा उन पर (मुमताज पटेल) हमला किया था. इस हमले में मतीन पटेल की मृत्यु हो गई थी.
– मुमताज पटेल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हिदायत पटेल समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिनमें हिदायतुल्लाह खान बरकतुल्लाह खान पटेल समेत इमरानुल्लाह खान पटेल, शफीकुल्लाह खान पटेल, फरीदुल्लाह खान पटेल, रहमतुल्लाह खान पटेल, रफतुल्लाह खान पटेल, इश्तियाकुल्लाह खान पटेल और अतहरूल्लाह खान पटेल का समावेश था.
– हिदायत पटेल पर हुए हमले का कारण भी इसी मामले से जुडा होने की जानकारी है. यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन हैं.





