दाल मिल संचालकों से 6 करोड ठगे
चना आपूर्ति का झांसा, दलाल- अनाज व्यापारी सहित 4 पर मामला दर्ज

नागपुर/ दि. 8 – चने की बिक्री करने का झांसा देकर दाल मिल संचालकों को 6.15 करोड का चूना लगाया गया है. इस तरह के दो प्रकरण सामने आए है. लकडगंज पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच आरंभ की है. आरोपियों में उमर गुलाबसाहब शेख (50) नरीमन प्लाइंट, मुंबई, संकेश्वर उर्फ संकेत सिंह (45) विरार वेस्ट, मुंबई, विक्रम लालबहादुर सिंह (35) विवार, मुंबई तथा विवेक मतानी (38) रायगांव मार्ग, जबलपुर, मध्यप्रदेश है.
उमर शेख और संकेश्वर दलाल हैं. विक्रम सिंह तथा विवेक मतानी अनाज व्यापारी है. आरोपियों ने दाल मिल संचालक निखिल भोजवानी और पन्नालाल सेवकों को अपने जाल में फांसा. उमर और संकेश्वर ने दाल मिल संचालकों से जनवरी 2025 में संपर्क किया. उन्हें वाजिब कीमत पर चने की आपूर्ति करने का झांसा दिया. दाल मिल संचालकों को हमेशा भारी मात्रा में चने की जरूरत होती है. चने की खरीदी के लिए व्यापारी को कई मर्तबा अग्रिम भुगतान भी करना होता है. उमर और संकेश्वर द्बारा वक्त पर आपूर्ति करने का वादा करने से दाल मिल संचालक खरीदी करने के लिए तैयार हो गए. उन्हें चने का नमूना दिखाने के लिए आरोपियों ने अपने गोदाम में बुलाया. नमूना देखने के बाद दाल मिल संचालक तैयार हो गए. उन्होंने आरोपियों से आरंभ में छोटी राशियों की खरीदी की. इस सौदे के अनुसार आरोपियों ने दाल मिल संचालकों को चने की आपूर्ति भी कर दी. जिससे उन्हें आरोपियों पर भरोसा हो गया. दाल मिल संचालकों ने आरोपियों से बडी मात्रा में चने की खरीदी का सौदा किया.
* फर्जी दस्तावेज भेजकर किया शांत
वह आरोपियों के बताए अनुसार अग्रीम भुगतान के लिए भी राजी हो गए. निखिल भोजवानी ने 3.05 करोड रूपए जबकि पन्नालाल सेवक ने 3.10 करोड रूपए आरोपियों को भुगतान कर दिया. तब से दाल मिल संचालक आरोपियों से चने की आपूर्ति के लिए तकादा करने लगे. आरोपी फर्जी दस्तावेज भेजकर उन्हें शांत करने लगेे. तभी संचालकों को आरोपियों द्बारा दूसरे शहरों में भी इसी तरह ठगी करने का पता चला. उन्होंने अपराध शाखा मेें शिकायत की. जांच के बाद यूनिट- 3 के पीआई महेश सांगले ने आरोपियों पर लकडगंज थाने में केस दर्ज कराया.





