आखिरकार रिठेवाले हनुमान मंदीर दर्शन के लिए खुला
हिंदू सुरक्षा सेवा संघ व परिसरवासियों के प्रयास सफल,

परतवाडा/दि.8 -शहर से लगकर कांडली स्थित भेलोंडे मंगल कार्यालय परिसर के ताले मे बंद रिठेवाले हनुमान मंदीर भाविको के लिए खोल दिया गया. पिछले कुछ महिनों से हनुमानजी यहां ताले मे बंद थे. भाविको को दर्शन करने मे अडचन आ रही थी. परिसर के भाविकों ने इस प्राचीन मंदिर को लेकर हिंदु सुरक्षा सेवा संघ को जानकारी दी. इस पर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ की महिला जिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा नेहा अभय वाजपेयी, हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष बंटी केजडीवाल, विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के जिलाध्यक्ष अभय वाजपेयी, हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के कोषाध्यक्ष योगश थोरात के नेतृत्व में सैंकडो परिसर के भाविको की उपस्थिति में 6 जनवरी को उपविभागीय अधिकारी को निवेदन सौंपा गया था. निवेदन पर कार्रवाई करते हुए उपविभागीय अधिकारी ने मंदिर को खोलने के आदेश जांरी किए ओैर दो दिनों पूर्व इस मंदिर को कडे पुलिस बंदोबस्त में खोल दिया गया.
उल्लेखनीय है कि जिस परिसर में भेंलोंडे मंगल कार्यालय का निर्माण किया गया वहा पहले खेत था. खेत में ही जगह पर एक बहुत बडा रिठे का पेड था. उस रिठे के पेड निचे 150 से 200 वर्ष पुरातन हनुमान मंदीर था. मंगल कार्यालय के निर्माण के पश्चात इस मंदिर को मंगल कार्यालय परिसर में ले लिया गया था. तब से ही परिसरवासियों के दर्शन बंद हो गए थे. मंगल कार्यालय के मालिक ने मंदिर को ताला लगा दिया था. उसकेे बाद मंगल कार्यालय को बेच दिया. जिसने मंगल कार्यालय खरीदा वह इस मंदिर की जगह को अपने कब्जे में लेने की फिराक में था जब यह बात परिसर ेके लोगो को मालुम हुई तब उन्होंने इसका विरोध किया और हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में नगर परिषद और उपविभागीय को निवेदन सौंपा. आखिकार उपविभागीय अधिकारी के आदेश पर मंदिर का ताला खेाल दिया गया. अब यहां विधीवत पुजा अर्चना कि जाएंगी.
* हिंदू सेवा संघ के पदाधिकारियों का सत्कार
रिठेवाले हनुमान मंदिर परिसर निवासियों ने मंदिर खोले जाने पर खुशियां मनाई. और सुंदकाण्ड का पाठ किया. व मंदिर को मुक्त कराने पर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ की महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा नेहा वाजपेयी, जिलाध्यक्ष बंटी केजडीवाल, विश्व हिंदू परिषद के अभय वाजपेयी, योगेश थोरात का शाल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया.





