स्पष्ट बहुमत मिलेगा, अपने दम पर महापौर बनाएंगे
भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने जताया विश्वास

* मनपा चुनाव को लेकर ‘अमरावती मंडल’ से की विशेष बातचीत
अमरावती/दि.8 – महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी ने 19 प्रभागों की 69 सीटों पर ‘कमल’ चुनाव चिन्ह के साथ अपने अधिकृत प्रत्याशी खडे किए है और इस बार मनपा में इतने ‘कमल’ जरुर खिलेंगे कि, भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत रहेगा और हम बिना किसी का सहारा लिए अपने दम पर भाजपा का महापौर भी बनाएंगे, इस आशय का विश्वासपूर्ण आशावाद भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे द्वारा जताया गया.
मनपा चुनाव को लेकर भाजपा के जारी चुनाव प्रचार अभियान के संदर्भ में दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने कहा कि, विगत रविवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस के रोड-शो में शहर के सभी प्रभागों के नागरिक बडी संख्या में शामिल हुए थे. साथ ही इस रोड-शो का शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्साहपूर्ण स्वागत भी हुआ. इसके अलावा गत रोज भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही अलग-अलग प्रभागों में आयोजित जनसभाओं में भी हिस्सा लिया गया और स्थानीय नागरिकों से संवाद भी साधा गया. पार्टी की इस पहल को भी स्थानीय नागरिकों की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिला और अलग-अलग क्षेत्रों के नागरिकों ने उनके प्रभागों में आयोजित भाजपा की प्रचार सभाओं में उपस्थित रहकर एक तरह से भाजपा प्रत्याशियों की दावेदारी पर अपनी मुहर लगा दी.
* असंतुष्टों व बागियों से फर्क नहीं पडता
इस समय जब भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे से यह पूछा गया कि, भाजपा ने जिन दावेदारों के टिकट ऐन समय पर काट दिए, उसमें से कई दावेदारों ने शिंदे गुट वाली शिवसेना व अजीत पवार गुट वाली राकांपा में जाकर खुद के लिए टिकट हासिल किए है. ऐसे में अब उनकी दावेदारी से भाजपा को कितना नुकसान और फर्क पडेगा, तो इस सवाल के जवाब में भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे का कहना रहा कि, एक बार पार्टी से अलग हो जाने के बाद कैंडीडेट की वैल्यू निश्चित तौर पर कम हो जाती है. अब तक का इतिहास रहा है कि, चाहे कोई कितना ही छोटा अथवा बडा नेता रहे, एक बार पार्टी से अलग हो जाने के बाद उसकी कोई कीमत नहीं बचती. ऐसे में असंतुष्टों व बागियों से पार्टी को कोई नुकसान या फर्क नहीं पडनेवाला.
* पूर्व सांसद नवनीत राणा ने खुद अपना पक्ष किया स्पष्ट
इस बातचीत में जब भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे का ध्यान इस बात की ओर दिलाया गया कि, शहर सहित जिले में पार्टी का सबसे बडा चेहरा रहने के साथ ही पार्टी की स्टार प्रचारक रहनेवाली भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा जारी मनपा चुनाव के दौरान कई बार पार्टी लाइन से अलग भूमिका अपनाई जा रही है, तो भाजपा शहराध्यक्ष नितिन धांडे का कहना रहा कि, आज स्थानीय दशहरा मैदान पर भाजपा की ओर से आयोजित प्रचार सभा में खुद राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के समक्ष पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अपनी भूमिका को साफ शब्दों में स्पष्ट रुप से सबके सामने रख दिया है. जिसके चलते अब इस पर अलग से कुछ कहने या बताने के लिए बाकी नहीं रह जाता. साथ ही साथ भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने यह भी कहा कि, भाजपा अपने-आप में एक अनुशासित पार्टी रहने के साथ ही पूरी तरह से संगठित परिवार भी है. जहां पर व्यक्तिगत अहंकार और आपसी वर्चस्व की लडाई सहित गुटबाजी के लिए कोई स्थान नहीं है और इस बात से भाजपा के साथ जुडा प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता अच्छी तरह से वाकिफ भी है.





