रिक्षाचालक की नृशंस हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका
बुलढाणा जिले की मलकापुर तहसील की सनसनीखेज घटना

* सीसीटीवी फुटेज और आख़िरी लोकेशन से सुलझेगा मामला
बुलढाणा/दि.8 – बुलढाणा जिले में एक रिक्षाचालक की निर्मम हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. मृतक का शव सड़क किनारे मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, लेकिन अब तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है. जानकारी के मुताबिक मलकापुर तहसील के शिवनी-तालसवाड़ा मार्ग पर आज सुबह एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. मृतक की पहचान अमोल भाऊराव भवरे (उम्र 35 वर्ष, निवासी धरणगांव) के रूप में हुई है. वह पेशे से रिक्षाचालक था.
प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिए जाने से क्षेत्र में भय का माहौल है. स्थानीय नागरिकों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी, हालांकि पुलिस हत्या की आशंका को प्राथमिक मान रही है.
* सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन जांच के दायरे में
मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मृतक की आख़िरी मोबाइल लोकेशन, वह अंतिम समय में किसके संपर्क में था, किसी व्यक्तिगत या व्यावसायिक विवाद, जैसे सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
* रिक्षाचालकों और नागरिकों में आक्रोश
इस घटना से रिक्षाचालक समुदाय और स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है.
* लगातार घटनाओं से बुलढाणा दहला
गौरतलब है कि बुलढाणा जिले में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं और हादसों में इजाफा हुआ है. कुछ दिन पहले हुए भीषण सड़क हादसे ने भी जिले को झकझोर दिया था. लगातार हो रही घटनाओं से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है.





