15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित

मनपा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार का फैसला

मुंबई /दि.8- आगामी 15 जनवरी को राज्य की 29 महानगर पालिकाओं में होने जा रहे है चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने बीएमसी सहित राज्य की 29 महानगरपालिका क्षेत्रों में गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश मुंबई शहर व मुंबई उपनगर सहित सभी संबंधित महानगरपालिका क्षेत्रों में लागू रहेगा. सरकार ने यह निर्णय मतदाताओं को मतदान का अधिकार निर्बाध रूप से प्रयोग करने के उद्देश्य से लिया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले घोषित वर्ष 2026 की 24 सार्वजनिक छुट्टियों की सूची में 15 जनवरी शामिल नहीं थी. इस संदर्भ में सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह सार्वजनिक अवकाश केवल संबंधित स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावी क्षेत्र में ही लागू होगा. बता दें कि, चुनाव एवं मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार 15 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान किया जाएगा. जिसके चलते सरकार ने मतदान हेतु 15 जनवरी को संबंधित मनपा क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के साथ ही सभी मतदाताओं से मतदान में सक्रिय भागीदारी की अपील की है.
* शेयर बाजार और आरबीआई पर क्या असर?
इस अवकाश के कारण मुंबई शेयर बाजार बंद रहने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि भारतीय रिज़र्व बैंक ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. आरबीआई की छुट्टियों की सूची में फिलहाल 15 जनवरी का उल्लेख नहीं है.
* निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए क्या नियम?
निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अवकाश को लेकर कोई अनिवार्य आदेश जारी नहीं किया गया है. संबंधित संस्थानों को स्वयं निर्णय लेने का अधिकार होगा. कुछ संस्थान कर्मचारियों को मतदान के लिए सुबह या शाम दो घंटे की विशेष छूट दे सकते हैं.
* 16 जनवरी को आएंगे नतीजे
राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को एक ही चरण में कराने की घोषणा की है. इसके उपरांत सभी मनपा क्षेत्रों में 16 जनवरी को मतगणना पश्चात चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Back to top button