सरकार की देशभर में कैशलस इलाज योजना लागू करने की तैयारी

दुर्घटना में घायलों का 1.5 लाख तक मुफ्त इलाज

* घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 25 हजार
नई दिल्ली/दि.9 – अब देशभर में सडक दुर्घटना की स्थिती में घायलों को 1.5 लाख रूपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी.यह सुविधा अधिकतम सात दिनो तक के लिए होगी. इलाज का खर्च इश्योरेंस कंपनीया वहन करेंगी.और जहा इंश्योरेंस नही होगा वहा सरकार रोड सेफटी फंड से खर्च उठाएगी. उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सफल होने के बाद अब इस कैशलेस इलाज योजना को पूरे देश में लागू करने की तैयारी हैं. इसके साथ ही सडक हादसे में समय पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकोे को राहवीर योजना के तहत 25 हजार रूपए बतौर इनाम दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी जल्द ही इस योजना का उद्घाटन करेंगे.
केंद्रीय सडक परिवहन व राष्ट्रीय महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने नई दिल्ली में गुरूवार को राज्योे और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों की सालाना बैठक की अध्यक्षता की बैठक में सडक सुरक्षा, यात्रियों और आम लोगो की सुविधा, व्यापार करने में आसानी और ऑटोमोबाइल नियमों जैेसे जरूरी मुद्दो पर चर्चा हुई गडकरी ने सभी राज्यो को निर्देश दिया कि वह वाहन चालको और सहयात्रियाेंं द्वारा सीट बेल्ट और दोपहिया चालकों को हेल्टमेट का इस्तेमाल सख्ती से लागू करे गडकरी ने बताया कि संंसद के आगामी सत्र में मोटर व्हीकल ऍक्ट में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया जाएंगा. इस प्रस्ताव में 61 संशोधन होंगे.

* हिट एंड रन मामलो में बढी मुआवजे की राशि
के्ंरदीय मंत्री गडकरी ने बताया कि हिट एंड होने पर पिडित परिवार को अब 25 हजार की जगह 2 लाख रूपए मिलेंगे. गंभीर रूप से घायल होने पर मुआवजे की राशि 12,500 रूपए से बढाकर 50 हजार रूपए कर दी गई हैं. गडकरी ने बताया कि बेैठक में जीरों फैटेलिटी जिला कार्यक्रम की एक सूची जारी की गई हैं. जिसमें 100 जिले शामिल हैं. इसमें नागपुर जिले की सक्सेस स्टोरी का उल्लेख किया गया हैं. जहां सडक दुर्घटना में होने वाली मोैतो मेंं 25% की कमी आई हैं.

Back to top button