मनपा चुनाव के सामने ठंड भी बेअसर
तेज होती राजनीतिक सरगर्मी से माहौल में तपिश

* लगातार तेज हो रही चुनावी गहमा-गहमी, प्रचार का दौर तेज
अमरावती /दि.9 – आगामी 15 जनवरी को महानगर पालिका के चुनाव हेतु मतदान होने जा रहा है. जिसके लिए प्रचार का समय 13 जनवरी की शाम में खत्म हो जाएगी. ऐसे में अब चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के पास बेहद कम समय बचा हुआ है. जिसके चलते चुनाव लड रहे प्रत्याशियों सहित राजनीतिक दलों की दौडभाग तेज हो गई है और पूरे शहर में जबरदस्त राजनीतिक गहमा-गहमी वाला माहौल है. खास बात यह है कि, विगत चार-पांच दिनों से अमरावती शहर में अच्छी-खासी ठंड पड रही है और पारा तेजी के साथ नीचे लुढका है. लेकिन राजनीतिक सरगर्मीयों के सामने कडाके की ठंड भी बेअसर साबित हो रही है और चुनावी तपिश के चलते शहर का माहौल गरमाया हुआ है.
बता दें कि, अमरावती मनपा के चुनाव की घोषणा होते ही सबसे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे के साथ युति करने अथवा नहीं करने और युति होने पर सीट बंटवारे में खुद के लिए अधिक से अधिक सीटें हासिल करने को लेकर जबरदस्त उठापटक चली. जिसके तुरंत बाद नामांकन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रत्याशियों सहित बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रस्तुत करने की गहमा-गहमी चलती रही और अब नामांकन प्रक्रिया के निपटते ही चुनाव की जमकर धामधूम चल रही है. जिसके तहत भाजपा प्रत्यासियों के प्रचार हेतु सीएम देवेंद्र फडणवीस व राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशियों के प्रचार हेतु पार्टी प्रमुख व डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे, राकांपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु पार्टी अध्यक्ष व डेप्युटी सीएम अजीत पवार, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, एमआईएम प्रत्याशियों के प्रचार हेतु पार्टी के मुखिया व सांसद असदउद्दीन ओवैसी जैसे तमाम बडे नेताओं के अमरावती में दौरे आयोजित हो चुके है और सभी बडे नेताओं ने अमरावती में अलग-अलग स्थानों पर मतदाताओं के बीच जाकर प्रचार सभाओं को संबोधित भी किया है. साथ ही साथ सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने स्टार प्रचारकों को भी चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है. जिसके चलते विगत करीब 8-10 दिनों से अमरावती शहर में राजनीतिक माहौल जबरदस्त तरीके से गरमाया हुआ है.
* चुनावी धामधूम के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती
– सीपी राकेश ओला खुद उतर रहे ‘ऑन रोड’
– चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बंदोबस्त
जहां एक ओर अमरावती शहर में मनपा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है और पूरा शहर चुनावी धामधूम के आगोश में है, वहीं दूसरी ओर चुनावी माहौल गरमाने व राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आने के मद्देनजर पुलिस ने कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने हेतु अतिरिक्त चौकसी बरतनी शुरु कर दी है. जिसके लिए पुलिस आयुक्त राकेश ओला की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के बाद शहर में कल गुरुवार से सख्त निगरानी करनी शुरु कर दी गई है. साथ ही अब अगले पांच दिनों तक शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. विशेष उल्लेखनीय है कि, मनपा चुनाव के चलते विभिन्न राजनीतिक दलों के बडे-बडे नेताओ, स्टार प्रचारकों व प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ऐसे में चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से निपटाने के लिए शहर पुलिस ने अपराधी तत्वों के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है. जिसके तहत अवैध हथियार, नगदी वितरण व शराब तस्करी सहित अन्य सभी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है.
मनपा चुनाव के मद्देनजर सीपी राकेश ओला की अध्यक्षता के तहत बुलाई गई बैठक में शहर के संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त तैनात करने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों व भीडभाड वाले इलाकों सहित राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन स्थल वाले क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढाई जा रही है. इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर विशेष नजर रखते हुए संवेदनशील इलाको में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. साथ ही साथ 15 जनवरी को होनेवाले मतदान तथा 16 जनवरी को होनेवाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों सहित मतगणना स्थल पर कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने हेतु तैनात किए जानेवाले पुलिस बंदोबस्त को लेकर भी नियोजन तैयार कर लिया गया है.





