अकोला का वीर जवान वैभव लहाने देश के लिए हुआ शहीद
कश्मीर के कुपवाडा सेक्टर में था कार्यड़त

अकोला/दि.9 – देश की रक्षा करते समय अकोला जिले का सेवारत सैनिक नायक वैभव श्रीकृष्ण लहाने कश्मीर में शहीद हो गया. इस वीर जवान के शहीद होने से संपूर्ण अकोला जिले में शोक व्याप्त है. उसकी वीरता और बलिदान से प्रत्येक भारतीयो का सिर अभिमान से ऊंचा हुआ है.
अकोला जिले के सुपुत्र भारतीय सेना के नायक वैभव श्रीकृष्ण लहाने यह आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा में देश की रक्षा करते समय शहीद हो गया. 7 जनवरी कोे सुबह 11.43 बजे यह घटना घटित हुई. नायक वैभव लहाने यह भारतीय सेना के 12 मराठा लाईन इन्फंट्री टूकडी में कार्यरत था. उसका सेवा क्रमांक 2821790 एफ है. उसके शहीद होने की खबर यहां पहुंचते ही संपूर्ण अकोला जिले समेय महाराष्ट्र में शोक छा गया.
* पार्थिव सुबह एयर इंडिया से पहुंचा नागपुर
शहीद जवान वैभव लहाने का पार्थिव देह एयर इंडिया फ्लाईट ए1-415 से आज शुक्रवार 9 जनवरी को सुबह 8.05 बजे नागपुर हवाईअड्डे पर पहुंचा. इस अवसर पर भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी और जवान उपस्थित थे.
* शासकीय सम्मान से अंत्येष्टि
शहीद नायक वैभव लहाने का अंतिम संस्कार उनके मूल गांव अकोला जिले के कपीलेश्वर में दोपहर 1 बजे किया गया. अंतिम यात्रा और अंत्येष्टि की पूर्ण व्यवस्था भारतीय सेना के जरिए की गई थी. अंतिम संस्कार के समय शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
* आखिर सलाम
देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणो की आहुती देनेवाले नायक वैभव लहाने के बलिदान को संपूर्ण जिले ने सलाम किया है. सभी इस वीर जवान के परिवार के पास शोक संवेदना व्यक्त की है.





