12 या 13 को भाजपा नेता नीतेश राणे का अमरावती दौरा
एक ही दिन के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर हो सकती है दो सभाएं

अमरावती /दि.9- इस समय अमरावती मनपा के चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी जबरदस्त ताकत झोंकी जा रही है और पार्टी के सभी बडे नेताओं सहित स्टार प्रचारकों को अमरावती मनपा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशियों का प्रचार करने हेतु उतारा जा रहा है. जिसके तहत भाजपा के ‘फायर ब्रांड’ नेता के तौर पर पहचान रखनेवाले भाजपा विधायक नीतेश राणे का आगामी 12 या 13 जनवरी को अमरावती दौरा प्रस्तावित है. जिनकी एक ही दिन के दौरान अमरावती में दो अलग-अलग स्थानों पर सभाएं आयोजित करने का नियोजन किया जा रहा है.
बता दें कि, अमरावती मनपा के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार करने हेतु राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अमरावती शहर में खुद रोड-शो कर चुके है. साथ ही भाजपा नेता व राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का अब तक करीब 4 से 5 बार अमरावती दौरा हो चुका है. जिन्होंने अमरावती में पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के साथ ही 5 संवाद बैठकों में हिस्सा लिया और गत रोज दशहरा मैदान पर जनसभा को भी संबोधित किया. वहीं अब पार्टी द्वारा अपने ‘फायर ब्रांड’ नेता व विधायक नीतेश राणे को भी भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु अमरावती के दौरे पर भेजा जा रहा है. जिसके चलते आगामी 12 या 13 जनवरी को विधायक नीतेश राणे का अमरावती दौरा होगा तथा वे एक ही दिन के दौरान शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिसके लिए पार्टी पदाधिकारियों द्वारा अभी से ही आवश्यक तैयारियां शुरु कर दी गई है.
* इन स्थानों पर हो सकती है विधायक राणे की सभाएं
भाजपा सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक आगामी 12 अथवा 13 जनवरी को अमरावती के दौरे पर आ रहे विधायक नीतेश राणे की सभाएं गाडगे नगर परिसर में गाडगेबाबा समाधि मंदिर के सामने वाले मैदान तथा दशहरा मैदान पर आयोजित की जा सकती है.





