प्रभाग क्र. 6 का समुचित विकास ही पहली प्राथमिकता
शिंदे सेना की प्रत्याशी ज्योति मोहन साहू का कथन

अमरावती/दि.9 – स्थानीय प्रभाग क्र. 6 मोरबाग-विलास नगर की क-सीट से शिंदे गुट वाली शिवसेना की प्रत्याशी रहनेवाली ज्योति मोहन साहू ने अपने प्रभाग के सर्वांगिण व समुचित विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि, उनकी दावेदारी को क्षेत्र के नागरिकों की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है. जिससे स्पष्ट है कि, विलास नगर-मोरबाग के नागरिक इस बार बदलाव चाहते है.
दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए ज्योति मोहन साहू ने कहा कि, वे 22 वर्ष की उम्र से ही राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हो गई थी और उन्होंने वर्ष 2007 के मनपा चुनाव में भी तत्कालीन एकीकृत शिवसेना प्रत्याशी के तौर पर हिस्सा लिया था. उस वक्त उन्हें 4 हजार 654 वोट मिले थे और वे दूसरे स्थान पर थी. चूंकि उस समय उनके पास बहुत अधिक राजनीतिक अनुभव नहीं था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें क्षेत्र की जनता ने भरपूर साथ व समर्थन दिया था. ऐसे में इस बार उन्हें पूरा विश्वास है कि, क्षेत्र की जनता एक युवा चेहरे के तौर पर उनकी दावेदारी का समर्थन करेगी और उन्हें बहुमत से पार्षद चुनेगी.
विगत 10-12 वर्षों के दौरान अपने द्वारा किए गए कामों की जानकारी देते हुए ज्योति साहू ने बताया कि, उनके प्रभाग में धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों की हमेशा ही धूम रहती है और वे ऐसे सभी आयोजनों में बढ-चढकर हिस्सा लेती है. साथ ही उन्होंने कई लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत घरकुल एवं पीआर कार्ड दिलाने में मदद की है तथा वे हमेशा ही गरीबों व जरुरतमंदों की सहायता के लिए तैयार रहती है. पार्षद निर्वाचित होने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए शिंदे सेना प्रत्याशी ज्योति साहू ने बताया कि, वे अपने प्रभाग में सडकों व नालियों की साफ-सफाई, नियमित जलापूर्ति, मनपा शालाओं के सुधार, बुजूर्गों के लिए पेंशन लाभ व महिला सशक्तिकरण आदि कामों को पूरी प्राथमिकता देगी तथा प्रभाग में मूलभूत सुविधाएं प्रभावी तरीके से उपलब्ध कराएंगी.





