आज शाम गाडगे नगर में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की सभा
महापालिका चुनाव 2026

अमरावती/दि.9 – आगामी 15 जनवरी को होने जा रहे अमरावती महानगर पालिका के चुनाव हेतु अजीत पवार गुट वाली राकांपा के अधिकृत प्रत्याशियों का प्रचार करने पार्टी प्रमुख व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार आज 9 जनवरी को अमरावती शहर के दौरे पर आ रहे हैं. अपने इस दौरे तहत राकांपा नेता व डेप्युटी सीएम अजीत पवार द्वारा गाडगे नगर परिसर में संत गाडगेबाबा समाधि मंदिर में नतमस्तक होने के पश्चात सामने ही स्थित गाडगे बाबा प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक संजय खोडके, अमरावती की विधायक सुलभा खोडके व युवा नेता यश खोडके के नेतृत्व में पार्टी के सभी पदाधिकारियों द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई. राकांपा पदाधिकारी और खासकर महापालिका प्रत्याशियों में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है. राष्ट्रवादी ने अमरावती मे ंसर्वाधिक 85 प्रत्याशी मनपा के रण में उतारे हैं. इन सभी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए अजितदादा पवार का अमरावती दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस प्रचार सभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को संबोधित करेंगे. साथ ही पार्टी के वर्तमान वंपूर्व सांसद, विधायक तथा वरिष्ठ नेता भी सभा में उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करेंगे. यह जानकारी पार्टी के महासचिव (संगठन) विधायक संजय खोडके ने दी. साथ ही उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों, उम्मीदवारों और समस्त मतदाता बंधुओं से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है.





