फर्जी जन्म पंजीयन का एक ही मामला दर्ज करें

रामपुर तांडा का प्रकरण

यवतमाल / दि. 10 – यवतमाल जिले के उमरखेड तहसील के भवानी ग्राम पंचायत अंतर्गत आनेवाले रामपुर तांडा के फर्जी जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रकरण का मामला पहले के ही शेंदुरसनी गांव के अपराध में शामिल करने का पत्र स्वास्थ्य विभाग के जिला पुलिस अधीक्षक को दिया जानेवाला है. जबकि जन्म-मृत्यु पंजीयन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू है.
यवतमाल जिले के आर्णी तहसील के शेंदुरसनी गांव के जन्म- मृत्यु प्रकरण से हडकंप मच गया था. इस प्रकरण में यवतमाल शहर थाने में फौजदारी मामला दर्ज किया गया है. बिहार से एक आरोपी के कब्जे में भी लिया गय है. अब फिर से इसी तरह का मामला उमरखेड तहसील के भवानी ग्राम पंचायत अंतर्गत आनेवाले रामपुर तांडा में उजागर हुआ है. 2100 आबादी वाला रामपुर गांव हैं. इस गांव में 6 हजार 6 जन्म तथा दो मृत्यु दर्ज पायी गई. संपूर्ण पंजीयन 1990 से 2025 के दौरान किए जाने की जानकारी जांच में उजागर हुई है. विशेष यानी यूजर आयडी बंद रहते यह घटनाक्रम घटित होने से फर्जी पंजीयन रहने की बात स्पष्ट हुई. यह जानकारी मिलते ही उमरखेड पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी ने जिला स्वास्थ्य विभाग को पंजीयन रद्द करने बाबत पत्र दिया था. अब यह प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन प्रकरण की गंभीरता को ध्यान मं रखते हुए फोजदारी कार्रवाई होना अपेक्षित है. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्बारा पुलिस से संपर्क किया तब अलग शिकायत देने की बात स्पष्ट की गई थी. लेकिन पहले के शेंदुरसनी प्रकरण में ही यह शिकायत शामिल करने बाबत पुलिस अधीक्षक को पत्र देने की सूचना मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदार पत्की ने शुक्रवार 9 जनवरी को जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दी है. इस निमित्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष ढोले पुलिस को पत्र देेनेवाले हैं. तकनीकी बातों की जांच कर मामला दर्ज किए जाने की संभावना पुलिस सूत्रों ने व्यक्त की है.

Back to top button