अनियंत्रित ट्रेलर ने कामगार को कूचला, दो की मौत

इकॉनॉमिक्स एक्सप्लोसिव कंपनी परिसर की घटना

अकोला /दि.8 सड़क की ढलान पर ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सीमेंट ब्लॉक बिछा रहे दो मजदूर पहियों की चपेट में आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवा (सावंगा) शिवारा में कोंधली (तेल. कटोल) पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत हुई. यह घटना शुक्रवार 9 जनवरी को सुबह लगभग 11 बजे सड़क के किनारे स्थित कंपनी परिसर में घटी. मृतकों की पहचान दिनेश खंबालकर (42 वर्ष, निवासी डोरली-भिंगारे, तहसील काटोल) और जुगलकिशोर शालिकराम रहंगडाले (45 वर्ष, निवासी बालाघाट, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है.
इकोनॉमिक्स एक्सप्लोसिव्स में पेवर ब्लॉक बिछाने का काम चल रहा है और कंपनी ने यह ठेका किसी अन्य कंपनी को दिया है. चूंकि दिनेश और जुगलकिशोर उस अन्य कंपनी में काम करते हैं, इसलिए वे शुक्रवार की सुबह अन्य श्रमिकों के साथ कंपनी परिसर में सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक बिछाने के काम में लगे हुए थे. इसी बीच, सुबह करीब 11 बजे एक ट्रेलर सीमेंट की भारी चादरें लेकर कंपनी परिसर में घुस गया. अंदर की सड़क की ढलान और अचानक ब्रेक फेल होने के कारण, चालक अनियंत्रित ट्रेलर को समय पर काबू नहीं कर पाया. परिणामस्वरूप, दिनेश और जुगलकिशोर ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई.

 

Back to top button