जहां वायएसपी के लिए सीटें छोडी थी, अब वहां अपक्ष को समर्थन
भाजपा ने युवा स्वाभिमान के साथ पूरी तरह से गठबंधन तोडा

* अधिकृत घोषणा से अब तक बच रहे थे भाजपाई नेता
* भाजपा नेता अब युवा स्वाभिमान पार्टी का नाम तक नहीं ले रहे
* आज मंत्री बावनकुले के भाषण में कहीं भी वायएसपी का जिक्र तक नहीं
अमरावती/दि.10 – आगामी 15 जनवरी को होने जा रहे अमरावती महानगर पालिका के चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी ने युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ युति की थी और कुल 75 सीटों पर चुनाव लडने का निर्णय लेते हुए युति के तहत 5 सीटें युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए छोडी गई थी. जिनमें प्रभाग क्र. 9 की 3 में से 2 तथा प्रभाग क्र. 17, प्रभाग क्र. 20 व प्रभाग क्र. 21 की 4-4 सीटों में से 1-1 सीट युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए भाजपा ने छोडी थी. परंतु अब जब चुनाव प्रचार का समय समाप्त होने में मात्र अंतिम चार दिन का समय बचा हुआ है, तो अचानक ही भाजपा ने युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए छोडी गई सीटों पर वायएसपी प्रत्याशियों की बजाए उन सीटों पर खडे निर्दलिय प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, भाजपा ने मनपा चुनाव के लिए युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ अपना गठबंधन पूरी तरह से तोड दिया है. हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा से भाजपा के तमाम स्थानीय नेता व पदाधिकारी बचते दिखाई दिए. वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत यह है कि, अब भाजपा नेताओं द्वारा युवा स्वाभिमान पार्टी का नाम तक नहीं लिया जा रहा और आज चपरासीपुरा परिसर में आयोजित पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की प्रचार सभा के दौरान युवा स्वाभिमान पार्टी और उसके प्रत्याशियों का एक बार भी जिक्र तक नहीं है. जबकि इसी क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली की 3 में से 2 सीटें भाजपा ने युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए छोडी थी, परंतु आज हैरत-अंगेज तरीके से पालकमंत्री बावनकुले ने इस प्रभाग की उन दो सीटों पर वायएसपी प्रत्याशियों की बजाए दो निर्दलिय प्रत्याशियों की दावेदारी का समर्थन कर डाला. साथ ही उन दोनों निर्दलिय प्रत्याशियों को बाकायदा मंच पर बुलाकर उनका उपस्थितों से परिचय कराया और उनके चुनावी चिन्ह का उल्लेख भी किया.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, भाजपा और युवा स्वाभिमान पार्टी के बीच युति रहने के बावजूद युवा स्वाभिमान पार्टी के मुखिया व विधायक रवि राणा ने कई सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ अपने प्रत्याशी खडे किए है. साथ ही साथ विधायक राणा की पत्नी तथा भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा कई सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार करने की बजाए युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार कर रही है. जिसके तहत सीएम फडणवीस के रोड-शो वाले दिन ही पूर्व सांसद नवनीत राणा ने प्रभाग क्र. 19 साईनगर की चारों सीटों पर भाजपा द्वारा प्रत्याशी खडे किए जाने के बावजूद उस प्रभाग में वायएसपी प्रत्याशी सचिन भेंडे के प्रचार कार्यालय का उद्घाटन किया था. साथ ही साथ प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में भी वायएसपी प्रत्याशी दीपक साहू सम्राट का प्रचार करते हुए ‘तीन कमल, एक पाना’ का नारा देते हुए इस प्रभाग में भाजपा के चौथे प्रत्याशी को अप्रत्यक्ष रुप से हराने का आवाहन किया था. यह बात भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ नेताओं को काफी हद तक नागवार गुजरी थी और राणा दंपति को लेकर भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों सहित चुनाव लड रहे प्रत्याशियों में भीतर ही भीतर जबरदस्त असंतोष सुलग रहा था. जिसका परिणाम आज चपरासीपुरा में हुई पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की प्रचार सभा के दौरान दिखाई दिया.
उल्लेखनीय है कि, चपरासीपुरा परिसर में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु पार्टी की ओर से आयोजित प्रचार सभा में अपने संबोधन का प्रारंभ करते ही पालकमंत्री बावनकुले ने कहा कि, इस प्रभाग में ‘कमल’ चुनाव चिन्ह पर खडी भाजपा प्रत्याशी के साथ एक सीट पर ‘सेब’ और दूसरी सीट पर ‘माचिस’ को चलाना है. यह बयान अपने-आप में हैरत पैदा करनेवाला कहा जा सकता है. क्योंकि इस प्रभाग की 3 में से 2 सीटें भाजपा ने वायएसपी के लिए छोड दी थी. जहां पर वायएसपी ने अपने ‘पाना’ चुनाव चिन्ह के साथ पूर्व पार्षद सपना ठाकुर व आशीष गावंडे को प्रत्याशी घोषित किया था, परंतु आज इन दोनों प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह का उल्लेख करने की बजाए पालकमंत्री बावनकुले ने गौरी सरबेरे व अनिल सोनटक्के के नाम व चुनावी चिन्ह का उल्लेख कर उन्हें मंच पर भी बुलाया. जिससे अब यह स्पष्ट हो गया है कि, मनपा चुनाव में भाजपा ने युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ अपना गठबंधन लगभग पूरी तरह से तोड डाला है. * पूर्व सांसद नवनीत राणा भी केवल देखती रह गई
खास बात यह रही कि, भाजपा द्वारा आज चपरासीपुरा क्षेत्र में आयोजित पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की प्रचार सभा में पूर्व सांसद नवनीत राणा भी मंच पर उपस्थित थी. जिनके सामने ही पालकमंत्री बावनकुले ने इस प्रभाग के मतदाताओं से वायएसपी प्रत्याशियों की बजाए दो निर्दलिय प्रत्याशियों का समर्थन करने का आवाहन किया, तो वायएसपी नेता व विधायक रवि राणा की पत्नी व पूर्व सांसद नवनीत राणा भी इस बदले हुए नजारे को देखकर बेहद भौंचक दिखाई दी और बदले हुए वातावरण को केवल देखती ही रह गई.
* भाजपा ने इन निर्दलियों का किया समर्थन
प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली की अ-सीट पर अनिल सोनटक्के व क-सीट पर गौरी सरबेरे इन दो निर्दलिय प्रत्याशियों के लिए समर्थन घोषित करने के साथ ही प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर की अ-सीट पर संतोष पिढेकर व प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा में योगेश निमकर इन दो निर्दलिय प्रत्याशियों को समर्थन देने का निर्णय लिया है. वहीं प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी-सामरा नगर में जो सीट भाजपा ने वायएसपी के लिए छोडी थी, उस सीट पर वायएसपी प्रत्याशी के अलावा शिंदे सेना, शिवसेना उबाठा व राकांपा (अजीत पवार) की महिला प्रत्याशी खडी है. ऐसे में भाजपा ने इस सीट पर वायएसपी प्रत्याशी की बजाए अन्य 3 में से किस महिला प्रत्याशी को समर्थन देना है, इस बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है.





